किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री का ऎतिहासिक कदम— मुख्यमंत्री

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए  प्रधानमंत्री का ऎतिहासिक कदम— मुख्यमंत्री

जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा 2018-19 के लिए समर्थन मूल्यों में वृद्धि के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जो सपना देखा है उसे साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्रीमती राजे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में किसानों को उनकी फसल के लिए लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने की घोषणा की थी जो अब पूरी हो गयी है। इस कदम से प्रदेश के लाखों किसानों सहित देशभर के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों की तरक्की और उन्नति के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पिछले साढ़े चार वर्ष में राज्य सरकार करीब 11 हजार 466 करोड़ रूपये की 3 करोड़ 46 लाख क्विंटल उपज प्रदेश के किसानों से खरीद चुकी है। सरकार ने पांच साल पूरे होने से पहले करीब 17 हजार करोड़ रूपये की खरीद का लक्ष्य तय किया है, जो किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश के किसानाें को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के अलावा उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए और भी कई कदम उठाए गए हैं। राज्य के इतिहास में पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े 29 लाख से अधिक लघु, सीमांत और अन्य किसानों के 50 हजार रूपये तक के कृषि ऋण माफ किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्याज मुक्त फसली ऋण देने के मामले में राजस्थान देश में अग्रणी प्रदेश बन चुका है। प्रदेश में अब तक 66 हजार 500 करोड़ रूपये से भी अधिक फसली ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

फसली ऋण लेने वाले किसानों को दुर्घटना बीमा से जोड़ते हुए उनकी बीमा राशि को भी 50 हजार से बढ़ाते हुए 10 लाख रूपये तक किया गया है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply