कियोस्क संचालक की हत्या व लूट के आरोपी गिरफ्तार

कियोस्क संचालक की हत्या व लूट के आरोपी गिरफ्तार

सीधी (विजय सिंह)– जिले के बहरी थाना अंतर्गत् ग्राम खोरी में दिन दहाड़े कियोस्क संचालक की हत्या एवं लूट के मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर कियोस्क मशीन व सम्बंधित कागजात व लूटे गये 1 लाख 59 हजार रुपये एवं मृतक का मोबाईल बरामद हो गये। घटना को अंजाम देने के उपरांत दो आरोपी महाराष्ट्र, राजस्थान में भाग गये थे। फिल्मी अंदाज में इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों की उम्र महज 18 से 23 वर्ष के बीच है।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज पत्रकार वार्ता कर वारदात का खुलाशा करते हुये बताया कि 27 अक्टूबर को तकरीबन 11.30 बजे कियोस्क संचालक पुष्पेन्द्र सिंह चैहान मोटर सायकल से घर से निकलकर मात्र 300 मीटर दूर जैसे ही मुख्य मार्ग के मोड़ पर पहुंचे, आरोपियों ने उनकी आंख में मिर्ची पावडर डाल दिया। बैग छीनने के लिये 40 वर्षीय पुष्पेन्द्र के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट कर मौत के घाट उतार कर आरोपी फरार हो गये।

करवांचैथ के दिन, दिन दहाड़े हुई यह घटना पुलिस के समक्ष चुनौती थी। पुलिस उच्च अधिकारियों ने विचार विमर्श के उपरांत निरीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, उप निरीक्षक डी.डी.पाण्डेय, दीपक बघेल, शिवम दुबे, अभिषेक पाण्डेय, आकाश राजपूत, सूबेदार भागवत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डेय, अंजनी द्विवेदी, आरक्षक दिनेश सिंह, विपिन त्रिपाठी, महेन्द्र भूर्तिया, जितेन्द्र पाठक, शिवराम बैस, संजीव चंदेल, आजाद खान, प्रदीप मिश्रा, आनंद कुशवाहा की टीम गठित की गई।

सायबर सेल की मदत से संदेहियों की धर-पकड़ के उपरांत आरोपियों की पहचान हुई। तफ्तीश में सत्यम सिंह चैहान व कृष्ण कुमार चतुर्वेदी को मनमाड़ (महाराष्ट्र) व खंडवा रेलवे पुलिस की मदत से मनमाड़ में तथा रवि सिंह परिहार को बहरोड़, जिला- अलवर (राजस्थान) से तथा राहुल सिंह व दीपक सिंह को रीवा से हिरासत में लिया गया।

बहरी थाना पुलिस द्वारा आरोपी दीपक सिंह चैहान पिता बृजमोहन सिंह, ग्राम खोरी, उम्र 20 वर्ष, थाना-बहरी, राहुल सिंह गहरवार पिता राज कुमार सिंह, ग्राम पावा, उम्र 18 वर्ष, थाना चुरहट, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी पिता रमेश चतुर्वेदी, ग्राम घोघरा, उम्र 23, थाना कमर्जी, सत्यम सिंह चैहान पिता अभिषेक सिंह चैहान, ग्राम शिवपुरवा, उम्र 18 वर्ष, थाना कोतवाली सीधी, रवि सिंह परिहार पिता केशव सिंह परिहार, ग्राम बुढ़िया, उम्र 21 वर्ष, थाना रायपुर कर्चुलियान, जिला- रीवा को भा.दं.सं. की धारा 394, 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायलय में पेष कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply