• September 21, 2018

कार्यों में लापरवाही के लिए अधिकारियों की जवाबदेही – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

कार्यों में लापरवाही के लिए अधिकारियों की जवाबदेही – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

करनाल——- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि फूसगढ़ से डबरकीकला की सडक़ को एक महीने में बनवाना सुनिश्चित करें नहीं तो संबंधित विभाग की अधिकारी की होगी चार्जशीट, उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सजगता से कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने न आएं नहीं तो अधिकारियों को काम न होने की जवाबदेही देनी होगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय विभागीय कोर्डिनेशन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग नहीं है जिसके कारण विकास कार्यों में देरी होती है तथा लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फूसगढ़ से डबरीकला जाने वाली सडक़ पर कितने दिनों से रोड़ा पड़ा है परंतु विभागों के कोर्डिनेशन की कमी के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ा है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, संबंधित विभाग सडक़ बनवाने के लिए अपना-अपना कार्य शीघ्र पूरा करें। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में पौधारोपण करवाएं और प्रिंसिपल से प्रमाण पत्र लें कि उनके स्कूल में कितने पौधे लगाए गए हैं।

मिड-डे-मिल के तहत बच्चों को मिलने वाले भोजन की चैकिंग के लिए भी डीएफसी को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर चैकिंग ताकि मिड-डे-मिल में बच्चों को मिलने वाले भोजन के स्तर की जांच हो सके। उपायुक्त ने अवैध रूप से लोडिंग करने वाले वाहनों के लिए आरटीए व संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे इसका ध्यान रखें।

उपायुक्त ने बैठक में 19 अक्तूबर से 7 नवम्बर तक आरटीए को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए कि वे बिना ढके रेत के डंपरों का चालान करें क्योंकि रेत हवा में उड़ता है जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने डीएफएसी को भी निर्देश दिए कि वे ईंट-भट्ठों पर जाकर जांच करें कि कोई भी वाहन बिना ढके ईंट न ले जाएं यदि वे ऐसा करते हैं तो उनका चालान किया जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धूम्रपान पर नियंत्रण करने के लिए अपने-अपने कार्यालय में धूम्रपान न करने के बोर्ड लगाएं यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करता है तो उसका 200 रुपये का चालान किया जाए। बैठक में समीक्षा करते हुए आईटीआई के प्रिंसिपल ने सरकार की योजना अनुसार सभी विभागों को संख्या के हिसाब से अप्रेंटिशिप लगाने के बारे में जानकारी दी।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार खरीफ की फसल में पराली जलाने पर विशेष शक्ति दिखाई है। सभी अधिकारी इसमें सहयोग करे जो भी किसान अपने खेतों में धान की फसल के बाद अवशेष जलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related post

वेव्स 2025: मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी

वेव्स 2025: मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी

 PIB Delhi : वेव्स , ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 – मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई तक…
मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…

Leave a Reply