- August 27, 2015
कार्यकारी समिति की 197वीं बैठक :रिंग रोड, सेज, एयरपोर्ट रोड क्षेत्र पर मंथन
जयपुर – जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन सभागर में सम्पन्न कार्यकारी समिति की बैठक में रिंग रोड, सेज पुनर्वास योजना तथा एयरपोर्ट-200 फीट रोड क्षेत्र में सड़क विकास कार्यो के लिए निविदाओं को मंजूरी दी गई।
बैठक में जोन-11 के तहत पी.ए.पी. क्षेत्र के अन्दर उत्तर दिशा में बी.टी. सड़कें, बनाने की निविदा को मंजूरी दी गई। इस कार्य पर 8.12 करोड़ से अधिक राशि व्यय होने का अनुमान है। यह कार्य पैकेज-6 के तहत करवाया जायेगा। इसी प्रकार पैकेज-5 के तहत इस क्षेत्र में बी.टी. सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। जिस पर 8.91 करोड़ रूपये व्यय होंगे। पी.ए.पी. क्षेत्र में जोन-14 के तहत उत्तर क्षेत्र में भीतर की तरफ चैनेज 27,500 से 33,100 तक पैकेज-ग्प्प् के तहत पी.ए.पी. क्षेत्र में बी.टी. सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। जिस पर 10.24 करोड़ रूपये से अधिक लागत आयेगी।
बैठक में रिंग रोड में जोन-10 के तहत ग्राम बगराना से लखेसरा तक डब्ल्यूएमएम एवं बीसी सड़कों के निर्माण के लिए निविदा को मंजूरी दी गई। इस कार्य पर 7.43 करोड़ रूपये से अधिक की राशि व्यय होगी। यह सभी निविदाएं 7.00 करोड़ रूपये से अधिक राशि की होने की वजह से इनका अनुमोदन कार्यकारी समिति से करवाया गया।
कार्यकारी समिति की इस बैठक में एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से मनोहरपुरा कच्ची बस्ती 80 फीट सेक्टर रोड एवं स्टेट हैंगर रोड से टर्मिनल-2 सेक्टर रोड तक एच.टी./एल.टी विद्युत लाईनों को भूमिगत करने के कार्य हेतु निविदा का अनुमोदन किया गया। जिस पर 13.23 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है। इसी प्रकार जोन-09 के तहत 200 फीट एयरपोर्ट रोड सेक्टर-19 का नवीनीकरण एवं विकास कार्य के लिए भी निविदा का अनुमोदन किया गया। इस कार्य पर 9.42 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय होने का अनुमान है।
बैठक में जोन-15 के तहत ग्राम खटवाड़ा में सेज पुनर्वास योजना के प्रथम चरण में 200 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण हेतु निविदा को मंजूरी दी गई। इस कार्य पर 9.35 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय होने का अनुमान है।
बैठक में निदेशक अभियंात्रिकी प्रथम एवं द्वितीय सर्वश्री एन.सी. माथुर, ललित शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री देवराज सिंह, निदेशक आयोजना श्रीमती लवंग शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) श्री जे.पी.बुनकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
—