- November 2, 2015
कारों में चांद: अक्टूबर में अनुमानित 260,787 कारों की बिक्री
त्योहारी मौसम में कारों की बिक्री फर्राटा भरते नजर आई। अक्टूबर माह में शीर्ष पांच कार कंपनियों की बिक्री दो अंकों में बढ़ी। उद्योग के मुताबिक अक्टूबर में कारों की बिक्री 23 फीसदी बढऩे का अनुमान है। 10 कार कंपनियों ने इस साल अक्टूबर में अनुमानित 260,787 कारों की बिक्री की जबकि पिछले साल इस दौरान 260,787 कारों की बिक्री हुई थी। कंपनियां सोमवार को आधिकारिक आंकड़े जारी करेंगी।
मारुति सुजूकी की बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 121,063 कारों की रही। दिल्ली में मारुति के एक डीलर ने कहा कि नवरात्रों के कारण अक्टूबर में खुदरा बिक्री करीब 15 फीसदी बढ़ी। हुंडई मोटर की बिक्री भी 23 फीसदी बढ़कर 47,015 कारों की रही। हुंडई के वरिष्ठï उपाध्यक्ष (सेल्स एवं मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल अक्टूबर में पिछले साल से कहीं ज्यादा बिक्री देखी गई।
हालांकि फोक्सवैगन की बिक्री लगातार दूसरे माह घटी है। अक्टूबर में फोक्सवैगन की बिक्री में 30 फीसदी की कमी आई। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री में भी 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अक्टूबर में महिंद्रा ने 51,383 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 42,780 वाहन बेचे थे। कंपनी द्वारा हाल में पेश टीयूवी 300 की बेहतर मांग से भी बिक्री में इजाफा हुआ है।
होंडा ने इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा 20,298 कारों की बिक्री की। टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री करीब 11 फीसदी बढ़ी, वहीं टोयोटा की बिक्री में 1 फीसदी की तेजी आई। नए मॉडलों की बदौलत फोर्ड की बिक्री में 49 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई।