• January 31, 2019

कानून, शासन, प्रषासन और जनता सभी एक छत के नीचे

कानून, शासन, प्रषासन और जनता सभी एक छत के नीचे

प्रतापगढ़———-कानून, शासन, प्रषासन और जनता सभी बुधवार को एक छत के नीचे खड़े होकर कहा कि वे सेहतमंद राजस्थान की परिकल्पना को साथ मिलकर साकार करेंगे। शपथ लिया…… कि नषे से दूर रहेगे और दूसरों जागरूक कर खून की कमी की समस्या से जूझ रहें बचपन और माताओं को सेहमंद रहने के लिए हर जतन करेंगे।

कुष्ठ जैसी बीमारी को छूआछूत नहीं बल्कि गांधी बनकर घाव पर मरहम लगाएंगे।

मौका था, एनिमिया मुक्त राजस्थान, नषा मुक्ति अभियान और स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ और सम्मान कार्यक्रम का। जिसमें मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, अध्यक्षता अपर जिला एवं सेंषन न्यायधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, सचिव लक्ष्मी कांत वैष्णव ने की। वहीं विषिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने प्रमुख रूप से षिरकत किया।

चिकित्सा विभाग के जिला प्रभारी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ सुवालाल की उपस्थिति में हुए कार्यकम में डीवाईएसपी शैतान सिंह, स्वंय सेवी संस्था से भगवान सिंह बोरिवाल, कैलाष बोरिवाल सहित अन्य ने षिरकत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वी के जैन ने कार्यक्रम के उद्ेष्य और लक्ष्यों की जानकारी दी।

अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर निर्धारित समयानुसार बच्चो को एनिमिया की दवाई पिलाई एवं दो मिनट का मौन धारण कर नषे से दूर रहने रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आरसीएचओ डाॅ दीपक मीणा ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का संफल बनाने की अपील की।

शुभारंभ के अवसर पर पीएमओ डाॅ आर एस कच्छावा, डीटीओ डाॅ नरेंद्र विजय, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डाॅ राकेष पुरोहित, डिप्टी हेल्थ डाॅ पीयूष सिंघल के साथ ही चिकित्साधिकारी, एएनएनएम, आषा सयोगिनी, एएनएमटीसी की छात्राएं, स्कूली बच्चे एवं स्वंय सेवी संस्था के लोग मौजूद थे।

सेहत के लिए सरकार फिक्रमंदः विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि खून की कमी और नषा अपने जिले और प्रदेष की प्रमुख समस्या है,। सरकार फिक्रमंद है, तभी इस तरह का कार्यक्रम हम सबके बीच में है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रयायों की सराहना करते हुए सभी प्रकार की मदद करने की बात कहीं।

यह सिर्फ शपथ नहीं बल्कि निष्चयः सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण एवं अपर जिला सेंषन न्यायधीष लक्ष्मी कांत वैष्णव ने कहा कि नषा मुक्ति अभियान में आज हम सिर्फ शपथ नहीं ले बल्कि ये ठान ले कि हम किसी भी हाल में कानून का पालन करते हुए अपने आप को और परिसर को धूम्रपान से मुक्त रखेंगे।

प्रषासन सभी प्रकार से तैयारः अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने कहा कि आमजन की स्वस्थ्य सेहत हमारा प्रमुख ध्येय है, चिकित्सा विभाग के साथ जिला प्रषासन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, जहां जिस रूप में मदद की आवष्यकता होगी, हम तुरंत प्रभावी कदम उठाएंगे।

नहीं होने दी जाएगी दवाओं की कमीः चिकित्सा निदेषालय से प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ सुवालाल ने कहा कि निदेषालय स्तर से किसी भी प्रकार से दवाओं की कमी नहीं होगी, उन्होंने कहा बचपन को सुधारने के लिए आरबीएसके योजना इसी कड़ी में प्रभावी कदम है।

सुरक्षित मातृत्व अभियान उत्कृष्ठ प्रदर्षन पर सम्मानित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं प्रभारियों और चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया।

सीएमएचओ डाॅ वी के जैन ने बताया कि पीएमएसए में प्रथम स्थान आदर्श पीएचसी घंटाली से डाॅ उमेश धायल, द्वितीय स्थान बरड़िया पीएचसी से प्रभारी डाॅ ललित कुमार, तृतीय स्थान आदर्श पीएचसी सालमगढ़ से डाॅ भवानी शंकर को संस्थागत पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

जिला अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ लखपत मीणा, डाॅ दिव्या पाठक, धरियावद सीएचसी से स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ कृष्णा मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही आयुष चिकित्सक डाॅ संदीप मेरावत, डाॅ इमरान खान सहित कुल 53 लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं सीएमएचओ कार्यालय से प्रबंधकीय टीम के सदस्यों को भी सम्मनित किया गया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply