- May 13, 2017
कानून गरीब और असहाय की मदद करने के लिए है– सत्येंद्र दहिया
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—-बहादुरगढ़ उपमंडल सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के माल गोदाम रोड़ अनाजमंडी स्थित वैश्य आर्या कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को सुबह क़ानूनी शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र दहिया ने कहा कि हमे गरीब व असहाय के प्रति सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है। जिला बाल संरक्षण इकाई की प्रोटेक्शनक्शन अधिकारी लतिका ने स्कूल की छात्राओं को पोक्सो एक्ट, लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि जो बच्चा 18 साल से नीचे है वह जुनाईल है चाहे लडका हो या लडक़ी,वह इस अधिनियम के तहत आता है।
उन्होंने चिल्ड्रन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। शिविर में बारहवीं कक्षा की छात्रा पूजा और शीतल ने धरती पर बढते हुए पर्यावरण की चिंता करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बारहवीं कक्षा की छात्रा सोनाली और सिमरन ने जल का महत्व बताते हुए जल बचाने की अपील की।
ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा कोमल और प्रीति ने वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, वहीं ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा ज्योति ने ग्लोबल वार्मिंग पर अपने विचार रखे।
शिवानी, मनीषा, किरण, प्रियंका, पूजा, मोनिका निकिता और सोनाली ने स्कीट के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर जागरुक किया। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष शर्मा, भारत नागपाल, विक्की, वकील साहिल कुमार मौजूद रहें।