कहानी –सफलता की– 4,33,844 रुपये फसल बीमा राशि

कहानी –सफलता की– 4,33,844 रुपये फसल बीमा राशि

भोपाल :(के.के. जोशी)—— अशोकनगर जिले के ग्राम धौरा के निवासी हैं कृषक अरविन्द यादव। पुश्तैनी किसान हैं। मौसम के बदलते तेवरों से फसल की सुरक्षा के लिये हमेशा चिन्तित रहते थे। खरीफ 2016 में उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी मिली तो फसल का बीमा करवा लिया। मौसम की नाराजगी से खरीफ फायदेमंद नहीं रही।

आज जब चन्देरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा राशि के स्वीकृति पत्र किसानों को देने पहुँचे, तब कृषक अरविन्द यादव भी पहुँचे। अरविन्द को आशा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुलाया और 4 लाख 33 हजार 844 रुपये की बीमा राशि का स्वीकृति पत्र दिया, तब कृषक अरविन्द की खुशी उनके हाव-भाव से ही दिखाई दे रही थी। अरविन्द ने मुख्यमंत्री का ह्रदय से धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अरविन्द को बधाई दी और फसलों की सुरक्षा तथा परिवार की खुशहाली के लिये शुभकामनाएँ दीं। इस तरह मौसम की नाराजगी की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि से संभव हुई।

कृषक अरविन्द यादव की तरह ही नईसराय तहसील के ग्राम अमरोद सद्दू निवासी कृषक युधिष्ठिर रघुवंशी को 60 हजार 746 रुपये, मुंगावली निवासी खलकसिंह यादव 5 लाख 76 हजार 470 रुपये, राजाभाई यादव 40 लाख 55 हजार 972 रुपये, चंदेरी के बृजेन्द्र सिंह यादव 4 लाख 15 हजार 10 रुपये, श्रीमती चन्द्रपाल यादव 3 लाख 60 हजार 576 रुपये, शाढोरा निवासी हरनारायण 71857 रुपये, नरखेड़ा मुंगावली निवासी नसीर खान एक लाख 54 हजार 484 रुपये, हफीज खान एक लाख 54 हजार 380 रुपये और चम्पालाल भेलवासा ईसागढ़ को एक लाख 64 हजार रुपये की फसल बीमा राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply