कलेक्ट्रेट पर हंगामा / स्वच्छता अभियान के मायने कचरे व गंदगी / त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव

कलेक्ट्रेट पर हंगामा / स्वच्छता अभियान के मायने कचरे व गंदगी / त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) – मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर बढाए गए वैटकर, जिले में व्याप्त खाद की किल्लत एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस व बसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर 2 घंटे तक हंगामा काटा। बाद में राज्यपाल के नाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम को पार्टी नेताओं ने ज्ञापन सौंपे। 20 morena 02 20 morena 04

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर 4 फीसदी वैटकर लगा दिया गया है, जिससे आम जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं पर अधिक टैक्स वसूला जा रहा है।

सरकार के इस बेतुके फैसले से व्यापारी व किसान काफी प्रभावित होंगे। प्रदेश सरकार अपना खजाना भरने के लिए आम जनता को परेशानी में डाल रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मुख्यमंत्री पर्याप्त खाद होने की बात कर रहे हैं, जबकि जिले में खाद की किल्लत बनी हुई और पुलिस निर्दोष किसानों पर अत्याचार कर रही है। श्री मावई ने कहा कि जिले में लूट, डकैती, चोरी, हत्या आदि की घटनाऐं बढऩे से आमजन दहशत में हैं। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर पंकज शर्मा को सौंपा।
इधर बहुजन समाज पार्टी ने भी शनिवार की दोपहर पीपल वाली माता स्थित कार्यालय से एक विशाल रैली निकाली जो प्रमुख बाजारों से होती हुई कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में परिवर्तित हो गई। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश सखवार ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि की तावड़तोड़ घटनाओं से कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में डीजल, पेट्रोल सहित तमाम वस्तुओं पर पहले से ही काफी टैक्स वसूला जा रहा है और अब पुन: पेट्रोल, डीजल पर 4 प्रतिशत वैटकर बढ़ाए जाने से आम जनता की कमर तोड़ दी है।

बसपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम एडीएम को दिए ज्ञापन में अम्बाह थाने के देवहंस का पुरा में नरेन्द्र सखवार की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफतार कर परिवार को शस्त्र लायसेंस व आर्थिक सहायता देने, गिर्राज अग्रवाल की हत्या के असली षडयंत्रकारियों को गिरफतार कर परिवार को शस्त्र लायसेंस दिलाने, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद दिलाने, वैटकर वृद्धि बापस लिए जाने, मुरैना से सबलगढ़ रोड एवं अम्बाह से चम्बल उसैद घाट तक खोदी गई सड़क का निर्माण कार्य चालू कराने, नैपरी, उसैद घाट, अटार घाट पुलों का निर्माण तत्काल कराने, ट्रांसपोर्ट नगर एवं बैरियर चौराहे पर फलाई ऑवर ब्रिज शीघ्र बनाने की मांग की है।
एएसपी से नरेन्द्र के परिजन मिले
देवहंस का पुरा में नरेन्द्र सखवार की हत्या के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।  बसपा के प्रदर्शन के दौरान नरेन्द्र के परिवार की महिलाएं कलेक्ट्रेट आई और वृंदावन सिंह सिकरवार के नेतृत्व में एएसपी से मिलकर हत्यारों को पकडऩे, आर्थिक सहायता दिलाने व शस्त्र लायसेंस प्रदान करने की मांग की।
कांग्रेस के यह नेता हुए शामिल
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में हरीसिंह सिकरवार, राकेश गर्ग एडवोकेट, रघुराज सिंह कंषाना, राजेन्द्र यादव, मदनमोहन भारद्वाज, उर्मिला गुर्जर, राधाचरण यादव, मिन्टू सिकरवार, भैयन खां मेवाती, अजीत सिकरवार, सुनील शास्त्री, प्रमोद शर्मा हुसैनपुर, हरीशंकर शर्मा एडवोकेट, मंजीत सिकरवार, उमेन्द्र अग्रवाल, गुड्डी परमार, राधा शर्मा, मीरा कुशवाह, मंजू जाटव, नजमा बेगम, शारदा सिकरवार, बानो खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
बसपा के यह नेता हुए शामिल
बसपा के प्रदर्शन कार्यक्रम में डॉ. एच बी सिंह, द्वारिका प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष भीमसेन पहाडिय़ा, पूर्व विधायक मनीराम धाकड़, वृंदावन सिंह सिकरवार, आर एस इंदौलिया, ब्रजपाल यादव, भरोषी लाल, रामेश्वरदयाल, सुन्दर सिंह कुशवाह, रामदयाल माथुर, राधेश्याम रजक, रामप्रकाश राजौरिया, कमल रावत, केदार कंषाना, डॉ राकेश माहेश्वरी, राजीव शर्मा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पंचायत चुनाव हेतु रिटर्निंग अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
मुरैना। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शिल्पा गुप्ता द्वारा आगामी दिनों में संपन्न होने वाले जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचन, सरपंच एवं पंच पद निर्वाचन हेतु सहायक ऑफीसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने हेतु स्थलों का भी निर्धारण किया गया है।

जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 1 से 25 तक के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफीसर गजेन्द्र लोधी नायब तहसीलदार, श्रीमती काजल दीक्षित नायब तहसीलदार नियुक्त किए गए हैं। सरपंच एवं पंच पद निर्वाचन हेतु वार्ड 10 में व्ही आर थौराट, एके तोमर एई, वार्ड 8 अविनाश कुलश्रेष्ठ, वार्ड 7 लोकेश गोयल, डॉ. पंकज गुप्ता, के के श्रीवास्तव, बीके गुप्ता, बी डी पाण्डेय, आर पी शर्मा, ए के दीक्षित, डी डी शर्मा रिटर्निंग ऑफीसर बनाए गए हैं।

जौरा में पंचायत चुनावों के लिए बनाए गए एआरओ में जेपी बंसल, आरसी त्यागी, डीसी दीक्षित, आरडी मुदगल, केसी शर्मा, एससी गुप्ता, महेश डण्डौतिया, आर एल त्यागी, रामसेवक नरवरिया, एलडी तोमर, पीके वैद्य, एमपी शर्मा, मनोज अग्रवाल बनाए गए हैं। कैलारस के लिए गुरूदयाल सिंह तोमर,  मांगीलाल सरल, महेशचंद गुप्ता, आर आर सुमन, एनके गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद नीखरा, डीके अवस्थी, प्रवीण शर्मा को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। पहाडग़ढ़ के लिए एम एस गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, दुर्गेश दीक्षित, मातादीन शाक्य, कमलेश गुप्ता, ब्रजेश आर्य, अशोक त्यागी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। सबलगढ़ के लिए संदीप श्रीवास्तव, राजीव समाधिया, आरपी सैन, दर्शनलाल रावत, रामसेवक शर्मा, के के शर्मा, एम एस गुर्जर, बीपी शर्मा, आरके दीक्षित, आरबी सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।

इसी प्रकार पोरसा में संपन्न होने वाले चुनावों के लिए बीएस घुरैया, सुधाकर मिश्रा, प्रताप सिंह जादौन, बीएस चौहान, जीके चौधरी, बीएस राठौर, मनोज गुप्ता आदि को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। अम्बाह में एन एस बाल्यान, डीएस कुशवाह, पीएस भदौरिया, ओपीएस सोलंकी, नरेशपाल सिंह जादौन, बी निबोरिया, आरएन शर्मा, वीरेन्द्र सिंह आदि का रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।

स्वच्छता अभियान के मायने कचरे व गंदगी
मुरैना/सबलगढ़। सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान के तहत कई स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, किन्तु नपा सबलगढ़ का दुर्भाग्य की यहां के निवासी आज भी स्वच्छता अभियान से परे हैं। नगरपालिका द्वारा लम्बे अरसे से कई वार्डों में सफाई का कार्य नहीं कराया गया है। जिस बजह से वार्ड की गलियों व नालियों में गंदगी का ढेर व गंदा पानी भरा हुआ है।20 morena 05

नगर वासियों की मानें तो पिछले कई वर्षों से वह इस तरह के माहौल में जी रहे हैं। नगर के किसी भी वार्ड में देखा जाए तो जगह-जगह गंदगी का ढेर व नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए सफाई कार्य को सुचारू नहीं कराया जा रहा है। नगरपालिका का ध्यान नगर वासियों ने वार्डों में सफाई कराने के लिए कई आकर्षित किया, किंतु नगरपालिका का ध्यान केवल ठेकेदारों के भुगतान पर ही रहता है, ताकि उनसे नगरपालिका कर्मचारी मोटा कमीशन प्राप्त कर अपनी जेबें भरने का कार्य कर सकें।
रहवासी ढूढते हैं कर्मचारियों को
नगरपालिका सबलगढ़ के रहवासी अपने वार्डों में व्याप्त गंदगी को हटाने के लिए नपा कर्मियों को ढूढते रहते हैं और आये दिन सफाई की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के यहां भी गुहार लगाते हैं। उसके बावजूद भी नगरपालिका द्वारा कभी भी सफाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया है।
सफाई के नाम पर लाखों का भुगतान
नगरपालिका क्षेत्र सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष नगरपालिका द्वारा लाखों की राशि का आहरण किया जाता है। उसके बावजूद भी गंदगी व गंदे जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। कुछ वर्षों पूर्व से लेकर वर्तमान समय तक खार नाला, रामपुर रोड तलैया गहरीकरण आदि के नाम पर लाखों रूपए नगरपालिका द्वारा निकाले जा चुके हैं।
ठेकेदारों का भुगतान समय पर
नगरपालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य जैसे सड़क व नाली आदि निर्माणों की बिना गुणवत्ता जांच के ही निर्धारित समय पर भुगतान कर दिया जाता है, जबकि कई सफाई व निर्माण कार्य तो आज तक कराये ही नहीं गए, परंतु भुगतान में कभी देरी देखने को नहीं मिली।
गंदगी से फैल रही हैं कई बीमारियां
सबलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की बजह से कई बीमारियां फैल रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि मलेरिया, हैजा, दमे की बीमारी आदि फैलने की मुख्य बजह गंदगी ही होती है, जबकि डेंगू जैसी बीमारी के लिए तो विशेष हिदायत दी गई है कि आपके घर के पानी व आसपास भरे हुए पानी में डेंगू फैलाने वाले कीटाणु हो सकते हैं।
गंदा पानी पीने से मर रहे हैं सूअर
नगर में जगह-जगह भरे हुआ गंदा पानी पीने की बजह से आये दिन नगर में विचरण करने वाले सूअरों की मौत हो रही है। नगरपालिका की उदासीनता के चलते इन मरे हुए सूअरों को उठाने का कार्य भी नगरपालिका द्वारा समय पर नहीं किया जाता है। जिस बजह से रहवासियों को कई बार मृत सूअर की दुर्गंध भी झेलनी पड़ती है।
इनका कहना है…
नगरपालिका सबलगढ़ में गंदगी जगह-जगह देखने को मिलती है। कई बार इस गंदगी को हटाने के लिए शिकायतें भी प्राप्त हुईं हैं, शीघ्र ही सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
अजय कटेसरिया, एसडीएम सबलगढ़
इनका कहना है…
नगर का भ्रमण कर गलियों की गंदगी व जल भराव का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई शीघ्र कराई जाएगी।
ताराचंद धूलिया, सीएमओ सबलगढ़

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें: कलेक्टर
मुरैना । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में बनाये गये जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज पोलीटेकनिक कॉलेज मुरैना में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा की उपस्थित में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डा. एस.पी. सारस्वत ने दिया । इस अवसर पर  तिलक ङ्क्षसह कुशवाह उपस्थित थे । 20 morena 09

प्रशिक्षक डा सारस्वत ने कहा कि जोनल (सेक्टर) ऑफीसर को ई.व्ही.एम. संचालन, निर्वाहन प्रबंधन मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन के अन्य सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पर्याप्त प्रशिक्षण प्राप्त करना है ! जिससे वेइन कार्यो को सुचारू रूपसे सम्पादित कर सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निग अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान-पत्र जोनल (सेक्टर) ऑफीसर को भ्रमण के दौरान धारण करना अनिवार्य होगा। जोनल (सेक्टर) ऑफीसर के पास उसके क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की सूची तथा उनके मतदाताओं की संख्या रखना अनिवार्य होगा।

कम्युनिकेशन प्लान की प्रतिसाथ में रखना होगा। मतदान दिवस के पूर्व जोनल (सेक्टर) ऑफीसर को निम्नांकित बातों का ध्यान देना होगा। ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रदर्शन करायेगें। मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पर्ची की उपलब्धता प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे। मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र एवं हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना तथा मतदाताओं को फोटो युक्तमतदाता सूची में प्राधिकृत कर्मचारियों की सहायता से उनका नाम ढूढंने में मदद करनी होगी।
मतदान केन्द्रों पर नियमित करें भ्रमण
मतदाताओं में विश्वासजागृत करने के लिए मतदान केन्द्रों एवं उसके आसपास नियमित रूप से भ्रमण करना तथा आयोग के निर्देशानुसार वल्नरेबिलिटी मैपिंग करना। उन क्षेत्रों की पहचान करना जहॉ का मतदान वल्नरेबल है। उन्हें वल्नरेबल बनाने वाले व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करना तथा निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्रित करना। मतदाताओं को बिना किसी भय के मतदान के लिये तैयार करना। वल्नरेबल समुदायो में सम्पर्क व्यक्ति की पहचान तथा उसका फोन नम्बर एकत्रित रखना। रिटर्निग ऑफीसर को इसकी जानकारी प्रपत्र 2(ए) और 2(वी) में सम्प्रेषित करना।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply