- January 12, 2015
कलेक्टर बंगला पर हंगामा :: युवा दिवस पर किया रक्तदान
बीमार गाय को इलाज न मिलने से आक्रोशित युवा
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )- सोमवार की सुबह हरिजन थाने के सामने पड़ी बीमार गाय को नपा द्वारा उपचार के लिए न ले जाए जाने से आक्रोशित हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गाय को हाथ ठेले पर रखकर कलेक्टर बंगले का घेराव किया, वहीं पशु चिकित्सालय में नारेबाजी के दौरान यातायात पुलिस के एसआई से धक्कामुक्की हो गई।
बताया जाता है कि एक गाय बीमारी की हालत में हरिजन थाने के सामने पड़ी होकर कराह रही थी, हरिजन थाना पुलिस बीमार गाय को देखते हुए नगरपालिका व पशु चिकित्सालय दोनों जगह फोन किया, परंतु किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब यह मामला हिन्दु जागरण मंच के संज्ञान में आया तो तमाम कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और गाय को चार पहिए के ठेले पर रखकर कलेक्टर बंगले के सामने रख दिया।
लगभग 25 मिनट तक युवाओं ने एमएस रोड को जाम कर हंगामा किया और उसके बाद रैली निकालते हुए गाय को पशु चिकित्सालय ले गए। यहां भी सुनवाई के अभाव में युवाओं ने नारेबाजी कर दी और इसी बीच यातायात पुलिस के एसआई रणवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। श्री यादव ने हंगामा कर रहे युवाओं को शांत करना चाहा तो युवा उनसे उलझ गए और धक्कामुक्की हो गई।
पशु चिकित्सकों द्वारा के उपचार के बाद हिन्दु जागरण मंच के लोग गाय को पुराना बस स्टेण्ड स्थित गौशाला में ले गए और वहां उसकी देख रेख आरंभ कर दी।
युवा दिवस पर कार्यक्रम
मुरैना। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर शहर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। बद्री युवा मण्डल समिति द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विवेकानन्द युवा मण्डल रजौधा ने एबी रोड स्थित आश्रय गृह पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया।
बद्री युवा मण्डल समिति द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप सुमन उपस्थित रहे। संस्था की ओर से पूजा जैन, रामविलास, ज्योति कदम, जितेन्द्र सिकरवार एवं शीतल शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में भरपूर सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में जन्मे स्वामी विवेकानन्द जी का जन्मदिन युवा दिवस के रूप मनाया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि विश्व स्तर पर भारत को सम्मान दिलाने वाले स्वामी जी देश के पहले ऐसे विचारक हैं, जिन्हें आज पूरा विश्व मानता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप सुमन ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, वह हर क्षेत्र में सक्षम है। श्री सुमन ने कहा कि एक योग्य युवा ही आदर्श समाज का निर्माण कर सकता है।
इसी प्रकार एबी रोड स्थित आश्रय भवन पर युवा दिवस के अवसर स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। आश्रय भवन चलाने वाले विवेकानन्द युवा मण्डल रजौधा के संचालक दलवीर सिंह तोमर ने बताया कि गरीब तबके के भीख मांगने वाले बच्चों को आश्रय देने हेतु हमारी संस्था द्वारा आश्रय भवन चलाया जा रहा है। आयोजित स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने आश्रय भवन में रह रहे बच्चों को कम्बल वितरित किए और अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन को हम सभी युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं। पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां सर्वाधिक युवा हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम 50 करोड युवाओं के देश में रहते हैं। कार्यक्रम में मुरैना विधायक रूस्तम सिंह, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक संध्या सुमन राय, संजय अग्रवाल, कुवेरचंद गर्ग, विनोद मंगल, दिनेश कुलश्रेष्ठ, राजेन्द्र गोयल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवा दिवस पर किया रक्तदान
जिले के युवाओं ने युवा दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में पहुंचकर मरीजों की आवश्यकता हेतु रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।