कलियुग के कलम युग में कलमकार, कलम की शक्ति का दुरुपयोग नहीं करें सदुपयोग : प्रकाश 

कलियुग के कलम युग में कलमकार, कलम की शक्ति का दुरुपयोग नहीं करें सदुपयोग : प्रकाश 
साहित्य सरोवर मंच
झारखंड जमशेदपुर : आपसे आग्रह पूर्वक कहना है कि साहित्य सरोवर मंच के तत्वाधान में कदमडीह में काव्य सह विचार गोष्ठी आयोजित की गई, गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुयी। गोष्ठी के प्रथम चरण में आयोजित ‘मन की कलम से’ विचार गोष्ठी में साहित्यकारों ने विचार व्यक्त करते हुए लोक समाज के उत्थान के लिए सभी लोगों को अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करने, कर्तव्य एवं स्वधर्म का पालन करने पर जोर दिया। दूसरे चरण में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने देश प्रेम, प्रकृति प्रेम एवं मानवीय प्रेम से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया सुरेश चन्द्र के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी का संचालन श्यामल सुमन द्वारा किया गया अवसर पर संयोजक प्रकाश चन्द्र ने कहा कि यह कलियुग नहीं कलम युग है, कलयुग के इस कलम युग में, कलमकार, कलम और विद्या का दुरुपयोग नहीं सदुपयोग करें, कलमकार कलम, विद्या और इसके शक्ति का प्रयोग अन्याय अनीति अत्याचार भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं इसका प्रतिकार करने के लिए करें, कलम कलमकार और विद्या में लोक समाज को सही दिशा दशा देने की शक्ति होती है। कलमकार न्याय सुनीति सदाचार को स्थापित करने के लिए निष्पक्ष निर्भीक होकर कलम चलायें। कार्यक्रम में माधवी उपाध्याय, वीणा भारती, जितेश तिवारी, विमल किशोर आदि ने भाग लिया।

Related post

हिन्दुस्तान दिवस’  देश के लिए भी काम करें

हिन्दुस्तान दिवस’  देश के लिए भी काम करें

जमशेदपुर (साहित्य सरोवर मंच)  : साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था साहित्य सरोवर मंच द्वारा बारीडीह में सनातन सभ्यता…

Leave a Reply