• July 16, 2018

कर्ज माफी किसानों के हित की अब तक की सबसे बडी योजना – सहकारिता एवं गोपालन मंत्री

कर्ज माफी किसानों के हित की अब तक की सबसे बडी योजना – सहकारिता एवं गोपालन मंत्री

जयपुर———–प्रदेश के सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजयसिंह किलक ने कहा कि मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी योजना प्रदेश के इतिहास में किसानों के हित की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।

श्री किलक रविवार को सिरोही जिले के मांउट आबू के ग्राम ओरिया में कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि इसमें ऋण माफी के साथ नवीन ऋण वितरण एवं बीमा पॉलिसी का तिहरा लाभ भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए जितने कदम उठाये है, उनके परिणाम आगामी समय में सकारात्मक दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा कि ऋण माफी का लाभ देकर किसान भाईयों को नया ऋण स्वीकृत पत्र देने का कार्य पहली बार किया जा रहा है तथा किसानों को कर्ज से मुक्ति के साथ बीमा योजना का लाभ भी मिल रहा है। राज्य सरकार ने ऎतिहासिक कदम उठाकर किसान भाईयों को बडी राहत दी है।

इस मौके पर ऋण माफी के सिरोही जिला प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आशाराम डूडी ने बताया कि इस शिविर में 76 किसान भाईयों को 30 लाख 21 हजार के मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए गए तथा सहकार जीवन ऋण के भी चैक वितरण किए जा रहे हैं।

इस मौके पर आबू-पिंडवाडा विधायक श्री समाराम गरासिया एवं जिलाध्यक्ष श्री लुम्बाराम चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सरकार किसान भाईयों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है, जिसका लाभ उठाना चाहिए और मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी योजना के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।

सीसीबी बैक के मुख्य प्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार ने जिले में फसली ऋण माफी योजना के तहत किए गए चैक वितरण की जानकारी दी।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply