- December 3, 2014
करौली में रेल लाईन मांग – सांसद डॉ. मनोज राजोरिया
जयपुर – करौली-धौलपुर से लोकसभा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने लोकसभा में नियम 377 की सूचना के अन्तर्गत करौली जिला मुख्यालय पर वर्षो से चल आ रही ट्र्रेन की मांग को उठाया।
श्री राजोरिया ने सदन में बताया कि करौली जिला मुख्यालय पर वर्षो से चली आ रही रेल की मांग आज भी पूरी नहीं हुई है यहां खानों से निकलने वाला पत्थर अपनी अलग ही पहचान रखता है लेकिन रेल लाईन नहीं होने से यहां व्यापार कार्य प्रभावित होता है।
श्री राजोरिया ने बताया कि करौली की पूर्व रियासतकालीन पहचान भी है तथा जिले में कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं जहां देशभर के श्रद्घालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। साथ ही यहां पर पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं लेकिन रेल लाईन के अभाव में देश के अन्य क्षेत्रों से करौली का सीधा जुड़ाव नहीं है और लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पूर्व में करौली-धौलपुर-गंगापुर सिटी रेलमार्ग के लिये सर्वे का कार्य किया गया लेकिन उसके बाद बजट के अभाव में रेल लाईन बिछाने का कार्य नहीं हो पाया।
सांसद डॉ. राजोरिया ने अनुरोध किया कि करौली जिला मुख्यालय को रेल लाईन से जोडऩे एवं लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए रेल लाईन के लिये बजट स्वीकृत कराने की अत्यन्त आवश्यकता है।