• October 19, 2018

कम से कम 7 काउंटर–सरल केन्द्र का विस्तार -उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया

कम से कम 7 काउंटर–सरल केन्द्र का  विस्तार -उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया

करनाल——- नागरिको को त्वरित और आसानी से सुलभ होने वाली सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से जिला के असंध और नीलोखेड़ी में सरल केन्द्रो के विस्तारीकरण के बाद अब करनाल के तहसील परिसर में सरल केन्द्र के विस्तार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसका नाम सरल केन्द्र-2 होगा। उम्मीद है कि करीब एक महीने के बाद इसमें सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

उपायुक्त एवं जिला सूचना प्रौद्योगिकी सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. आदित्य दहिया ने गुरूवार को इस सम्बंध में आयोजित एक बैठक में बताया कि तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी व नकल जैसे कार्य करवाने वालो की संख्या में दिनो-दिन बढोतरी हो रही है, इसे देखते हुए इस सुविधा के विस्तार करने की योजना बनाई गई, जिस पर काम चल रहा है। बैठक में डी.आई.ओ. महिपाल सीकरी व ए.डी.आई.ओ. परविन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

सरल केन्द्र में नागरिको के लिए क्या-क्या सुविधाएं होगी, इस बारे उन्होने बताया कि सरल केन्द्र-2 में हैल्प डैस्क होगा। टोकन प्राप्त करने के लिए विंडो होंगी। एक पर्याप्त और वातानुकिलत प्रतीक्षालय होगा। दो डैश बोर्ड स्क्रीन होंगी, जिन पर नागरिक आसानी से अपने टोकन नम्बर व काउंटर देख सकेंगे और इस तरह उनका कार्य जल्द और आसानी से सम्भव होगा।

समय की भी बचत होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी बिचौलिये या दलाल की भी जरूरत नही होगी। कई बार व्यक्ति अपना टोकन नम्बर डैश बोर्ड पर नही देख सकता, ऐसे व्यक्तियों के लिए उदघोषणा सिस्टम भी रहेगा।

उन्होने बताया कि विस्तार के बाद सरल केन्द्र अपने व्यवस्थित रूप में होगा। नागरिको की सुविधा के लिए कम से कम 7 काउंटर होंगे। जमीन की रजिस्ट्रेशन, नकल, म्यूटेशन या इंतकाल जैसे कार्य सरलता से होंगे।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि नीलोखेड़ी और असंध में स्थित तहसील परिसरो में सरल केन्द्रो का विस्तार कर दिया गया है और अब वहां नागरिको को बेहतर और ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। औसतन 100 से अधिक व्यक्ति रोजाना सरल केन्द्रो में आकर अपना कार्य करवा रहे हैं।

Related post

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

मेटलर्जिकल कोल (मेट कोल) के विस्तार को रोकने का वक्त आया: पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट…
महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…

Leave a Reply