कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग में जागरूक और प्रशिक्षित

कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग में जागरूक और प्रशिक्षित
 

वर्तमान कम्प्यूटर के युग में दैनिक जरूरतों की कम समय में पूर्ति के लिये महिलाओं का इंटरनेट साक्षर होना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने एक अभियान के रूप में ई-शक्ति के दूसरे चरण की शुरुआत की है। अभियान के तहत प्रदेश में इस वर्ष 5 लाख छात्राओं और महिलाओं को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग में जागरूक और प्रशिक्षित किया जायेगा। 

सचिव मुख्यमंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री हरिरंजन राव ने आज यहाँ सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय में ‘डिजिटल इण्डिया” सप्ताह में ई-शक्ति अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ पर छात्राओं से चर्चा करते हुए यह बात कही।

श्री राव ने कहा कि अब मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा हो जाने से महिलाएँ इसके बारे में जानकारी लेकर अपने दैनिक कार्य एवं जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती हैं। उन्होंने इंटरनेट की दक्ष छात्राओं और महिलाओं से अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को इंटरनेट के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने मोबाइल एप के जरिये अनेक शासकीय सेवाओं को ऑनलाइन किया है। इससे लोगों को अपने कार्य करवाने दफ्तरों के व्यर्थ चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की सभी सेवाओं को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन करने के निर्देश दिये हैं।

भारती एयरटेल के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सी.ई.ओ. श्री वीर इन्दर नाथ ने कहा कि इंटरनेट समाज को मजबूत, उन्नत एवं जागरूक बनाता है। इंटरनेट से दूसरों पर निर्भरता कम होती है। महिलाओं एवं छात्राओं का इंटरनेट साक्षर बनने से समाज में तेजी से बदलाव होगा।

उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता सक्सेना ने कहा कि छात्राओं एवं महिलाओं को ई-साक्षर बनाने की सरकार की पहल सराहनीय है। इसका लाभ छात्राओं एवं महिलाओं को अवश्य लेना चाहिये। कार्यक्रम में भारती एयरटेल के स्टॉफ ने विद्यालय की छात्राओं को इंटरनेट, ई-मेल, फेसबुक, व्हॉट्स एप आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

-शक्ति अभियान

उल्लेखनीय है कि ई-शक्ति अभियान के दूसरे चरण में मेप-आई.टी. द्वारा भारती एयरटेल के सहयोग से भोपाल समेत प्रदेश के 6 जिले देवास, ग्वालियर, दमोह, धार एवं सतना में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के प्रति जागरूकता एवं डिजिटल साक्षरता का काम किया जायेगा। अभियान में स्कूल, कॉलेज की छात्राओं एवं शासकीय विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों को इंटरनेट के प्रति जागरूक कर डिजिटली साक्षर बनाने का लक्ष्य है।

अभियान की शुरुआत पर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी की लगभग 300 छात्राओं को इंटरनेट एवं कम्प्यूटर तथा मोबाइल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने भागीदारी की।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply