• December 28, 2020

कतर – आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा भारत —विदेश मंत्री एस जयशंकर

कतर  – आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा भारत —विदेश मंत्री एस जयशंकर

वैश्विक पटल पर पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने में जुटा भारतीय विदेश मंत्रालय
*******************************************

दोहा — भारतीय विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाई दिलाने में जुटा हुआ है। इस कड़ी में विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर अपनी दो दिवसीय यात्रा पर खाड़ी देश कतर पहुंचे है, जहां उन्होंने अपने कतरी समकक्ष के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में जयशंकर ने कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल-थानी से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर वार्ता की । इसके बाद उन्होंने कतर नेशनल म्यूजियम का दौरा भी किया ।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि बतौर विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह पहली कतर यात्रा है । जिसकी शुरुआत उन्होंने गोमलेज सम्मेलन से की। जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार और साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को लेकर वहां के कारोबारियों की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए वहां पर निवेश बढ़ाकर आपसी रिश्तों को मजबूत किया जा सकता है और लाभ कमाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रील (क्यूसीसीआई) और कतरी बिजनेस एसोसिएशन (क्यूबीए) के अध्यक्ष शेख खलीफा और शेख फैसल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया ।

बता दें कि भारत और कतर के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं । दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक और नागरिक स्तर पर रिश्ते हैं। वहां पर 7 लाख से ज्यादा भारतीय कार्य करते हैं, जो वहां की तरक्की में बड़ा योगदान दे रहे हैं। दोनों देशों के बीच 2019-20 में 10.95 अरब डॉलर (करीब 80 हजार करोड़ रुपये) का रहा है ।

कमल कुमार
I General Manager
signature_109743149
Address- B4/69A, Safdarjung Enclave, New Delhi-110029
Mobile: 9350222025 ;
Email: kamal@aakhyaindia.com

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply