• December 8, 2017

कचरे की शामत– स्वच्छ मैप मोबाइल एप्लिकेशंस फोटो खींचकर करें अपलोड

कचरे की शामत–    स्वच्छ मैप मोबाइल एप्लिकेशंस  फोटो खींचकर करें अपलोड

झज्जर(जनसंपर्क विभाग)——-झज्जर व बहादुरगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था आमजन की पंहुच में होगी। कहीं पर भी गंदगी दिखने पर आपको अपने मोबाइल से फोटो खींचकर स्वच्छ मैप पर डाउनलोड करना होगा। उसके बाद नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा में गंदगी को साफ करना होगा।
Sonal Goel, DC Jhajjar
जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम शासन व प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है तथा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के लिए निरतंर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि अपना झज्जर जिला सबसे स्वच्छ बनकर उभरे।

मोबाइल में स्वच्छ मैप ऐप डाउनलोड :

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छ मैप मोबाइल ऐप का लांच किया है। इस मोबाइल ऐप से आमजन को सफाई से संबंधित बात कहने के लिए नगर निकाय विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।

अपने ऐंड्रॅाड मोबाइल फोन में गुगल प्ले स्टोर या ऐपल मे ऐप स्टोर पर स्वच्छ मैप टाइप करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप का उपयोग करते हुए कोई भी जागरूक नागरिक कचरा देखकर फोटो खींचकर नगर निकाय के इस ऐप्लिकेशन पर अपलोड कर सकता है। फोटो अपलोड होने बाद उसकी लोकेशन भी दिख जाएगी। फोटो अपलोड होते ही शहरी निकाय विभाग का सुपरवाइजर की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने एरिया की सफाई करवाएं।

अधिकारियों की होगी जिम्मेदारी तय : उपायुक्त गोयल ने बताया कि स्वच्छ मैप पर गंदगी या कूड़े का फोटो अपलोड होते ही संबंधित सुपरवाइजर के पास पंहुच जाएगा। संबंधित सफाई सुपरवाइजर की जिम्मेवारी होगी कि अपलोड फोटो पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाए। अगर निर्धारित समय सीमा में सुपरवाइजर ने सफाई नहीं करवाई तो संबंधित सैनिटरी निरीक्षक की जिम्मेवारी होगी कि उस स्थान को तुरंत साफ करवाए।

अगर सैनिटेरी निरीक्षक ने भी सफाई नहीं करवाई तो संबंधित निकाय के सचिव की जिम्मेवारी होगी कि सफाई को तुरंत पूरा करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सफाई दरोगा से लेकर उच्च स्तर तक कुल पांच स्तरों पर स्वच्छ ऐप की निगरानी रखी जाएगी। सीएम कार्यालय भी मोबाइल स्वच्छ ऐप दर्ज रिपोर्ट पर निगरानी रखेगा।

झज्जर व बहादुरगढ़ में शुरू बेरी मे जल्द शुरू होगा स्वच्छ ऐप : उपायुक्त सोनल ने कहा कि झज्जर व बहादुरगढ़ में स्वच्छता से संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छ मैप की टे्रनिंग दे गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तत्परता के साथ स्वच्छ मैप पर अपलोड होने वाले फोटो पर निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

डीसी ने कहा कि झज्जर व बहादुरगढ़ के बाद बेरी नगरपालिका में यह सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। झज्जर जिले में स्वच्छ मैप की निगरानी कर रही सीएमजीजीए निशिता बनर्जी ने बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ में स्वच्छ ऐप ने कार्य करना शुरू दिया है और अच्छा रिंस्पोंस मिल रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply