- May 10, 2016
कचरा प्रबंधन: एप्लीकेशन www.iwms.nic.in लॉन्च
पेसूका——— (पर्यावरण एवं वन मंत्रालय )————- सरकार ने कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए एकीकृत कचरा प्रबंधन प्रणाली (आईडब्ल्यूएमएस) पर एक वेब आधारित एप्लीकेशन www.iwms.nic.in को लॉन्च किया है। आज यहां इस एप्लीकेशन को लॉन्च करते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह हानिकारक कचरे से वास्ता रखने वाले सभी उद्योगों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान करेगा।
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि उपयोगकर्ता अनुकूल एप्लीकेशन से हानिकारक कचरे की आवाजाही पर नजर भी रखी जा सकेगी और इससे हानिकारक कचरे के समुचित प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। श्री जावड़ेकर ने यह बात रेखांकित की कि अनुमानित 43 हजार उद्योगों का वास्ता हानिकारक कचरे से है, जिनमें से 30 हजार उद्योगों का मानचित्रण इस एप्लीकेशन के जरिये किया गया है।
इस वेब आधारित एप्लीकेशन का उद्देश्य मंत्रालय और केन्द्र/राज्य स्तरीय अन्य निकायों के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाना है। इसका एक अन्य उद्देश्य आवेदनों की प्रोसेसिंग के साथ-साथ हाल ही में अधिसूचित कचरा प्रबंधन नियमों के तहत विभिन्न मंजूरियां पाने में लगने वाले समय को कम करना है।
इस एकल खिड़की सुविधा से संबंधित अनुमति तेजी से मिलने की आशा है। यही नहीं, इस वेब आधारित एप्लीकेशन से न केवल अनुज्ञा और सहमति, बल्कि नियमों के तहत आयात/निर्यात की अनुमति भी जल्द मिल सकेगी