- December 4, 2021
कक्षा 5 के छात्र को महिला अध्यापक ने बेरहमी से पीटा :: सीएम हेल्प लाइन पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग
लखनऊ ———- निगोहा के राती प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र को महिला अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।जिस पर एबीएसए अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है। वही छात्र के पिता ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
निगोहा के राती गांव के रहने वाले किसान शम्भू ने बताया उनका 11 साल का बेटा सौरभ गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है।बुधवार को विद्यालय की महिला अध्यापक सुनीता सोनकर ने उनके बेटे की डंडे मामूली बात पर बुरी तरह पिटाई कर दी जिसकी वजह से उनके बेटे का हाथ काम नही कर रहा है।और उसी दिन से घर पर ही पड़ा हुआ है।
आरोपी शिक्षक सुनीता का कहना है कि दो बच्चे आपस मे लड़ रहे थे।जिस पर उन्होंने सौरभ को फटकारा था।बाकी बच्चे के माता पिता के आने पर उनसे बात की थी साथ ही उसका इलाज ले जाकर कराया।
मामले के तूल पकड़ने पर एबीएसए मनीष सिह आरोपी अध्यापिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।एबीएसए मनीष सिह ने बताया पूरा मामला उनकी जानकारी में आया है। जांच की जा रही है।
अध्यापिका के बयान दर्ज करने के बाद विद्यालय भी जाकर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।