• July 31, 2015

औसत वर्षा से 44.97 प्रतिशत अधिक :- -सचिव, आपदा प्रबन्धन

औसत वर्षा से 44.97 प्रतिशत अधिक :- -सचिव, आपदा प्रबन्धन

जयपुर – आपदा प्रबन्घन सचिव श्री रोहित कुमार ने बताया कि राज्य में 29 जुलाई तक औसत वर्षा से 44.97 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के अत्यधिक वर्षा वाले जिलों में बाढ़ की स्थिति पर पूर्णतया निगरानी रखी जा रही है तथा सभी जिला कलक्टरों को अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 29 जुलाई, 2015 तक 342.57 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से 44.97 अधिक है। कुछ जिलों में अत्यधिक वर्षा से बाढ़ के हालात पैदा हुए है। इन जिलों में मुख्य रूप से जालोर, झालावाड़, सिरोही एवं बाड़मेर आदि शामिल है।

बाढ़ से बचाव हेतु विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. की टीमों को अग्रिम रूप से तैनात किया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि बचाव एवं राहत हेतु विभाग द्वारा प्रत्येक जिलों को अग्रिम राशि आवंटन की गई है। संभागीय जिलों एवं कोटा, बून्दी, झालावाड, को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई गई है।

आपदा प्रबन्धन सचिव ने बताया कि बाढ़ में तत्काल बचाव एवं राहत हेतु एन.डी.आर.एफ की एक टीम के 40 कार्मिक व 3 बोट, झालावाड़ में तथा एन.डी.आर.एफ की 3 टीम के 120 कार्मिक व 15 बोट जिला जालौर में तथा एन.डी.आर.एफ. की ही 2 टीमों में से 01 टीम जयपुर एवं 01 टीम उदयपुर संभाग में तैनात की गई है। एन.डी.आर.एफ. की 3 टीम चैन्नई से आज राज्य में पंहुच चुकी है, जिन्हें जोधपुर संभाग पाली, सिरोही व बाडमेर में तैनात किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एस.डी.आर.एफ के आयुक्तालय जयपुर में 89, आयुक्तालय जोधपुर में 39, रेंज भरतपुर में 90, रेंज उदयपुर में 80, रेंज बीकानेर में  48, रेंज अजमेर में 37, रेंज कोटा में 102, जिला पाली में 47 एवं जिला जोधपुर ग्रामीण में 39 जवान तैनात किये गये हैं। इसी प्रकार बाढ़ राहत व बचाव कार्य हेतु कोटा शहर में 20, बारां में 10, झालावाड़ में 10, जयपुर आयुक्तालय में 20, डेमा प्लाटून आरपीटीसी जोधपुर में  28 एवं कोटा ग्रामीण  में 09 कर्मचारी तैनात किये गये हैं।

इसी तरह सेना की 61वीं सब एरिया, जयपुर, जोधपुर सब एरिया, कोटा ब्रिगेड इत्यादि को भी अलर्ट किया गया है। सभी जिलों में होम गार्डस्, पुलिस व आर.ए.सी. व अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर जिले में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक भी स्थानीय स्तर की टीमों के साथ तैनात हैं।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply