- February 28, 2018
औद्योगिक निवेश के लिए 855 करोड़ रूपये का प्रावधान
भोपाल (मुकेश मोदी)———-उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्त वर्ष 2018-19 के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट प्रदेश के आदर्श विकास को सुनिश्चित करने के साथ ही किसान केन्द्रित बजट है।
बजट में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। बजट में बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त राशि रखी गई है।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बजट में औद्योगिक निवेश के लिए 855 करोड़ रूपये का प्रावधान किया जाने से निवेश को गति मिलेगी। उन्होने कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिए 687 करोड़ रूपये तथा अधोसंरचना विकास के लिये 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया जाना स्वागत योग्य है।