• December 24, 2019

औचक निरीक्षण – अधिकारी गायब

औचक निरीक्षण – अधिकारी गायब

बहादुरगढ़ —एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने मंगलवार को जन सेवा से सीधे तौर पर जुड़े सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईन एस.के.दहिया सहित खाद्य आपूर्ति विभाग की महिला सब इंस्पेक्टर बिना किसी सूचना के गैर हाजिर पाए गए। साथ ही नगरपरिषद में कुछ कर्मचारी गैर हाजिर मिले व नागरिक अस्पताल में उन्होंने रोगियों को प्रदत्त की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली।

एसडीएम ने कहा कि उक्त गैर हाजिर मिले अधिकारियों व कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का मुख्य गेट ही मिला बंद :*

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने मंगलवार की सुबह जब जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया तो कार्यालय समय के दौरान मुख्य गेट भी बंद मिला।
गेट खुलवाने पर देखा गया कि विभाग के एक्सईन एस.के.दहिया का कमरा सहित कार्यालय के अन्य कमरे भी खाली नजर आए। विभाग के अधिकारियों की गाड़ी भी कार्यालय में मौजूद थी।

मौके पर मिले कर्मचारियों ने एक्सईन दहिया के बारे में कोई भी जानकारी न होने पर असमर्थता जाहिर की। वहीं एसडीओ कार्यालय में भी डीलिंग कर्मचारी गैर हाजिर मिले। एसडीएम ने कहा कि संबंधित विभाग की कार्यशैली को लेकर पिछले कुछ समय से उनके पास शिकायत आ रही थी और आज जब उन्होंने निरीक्षण किया तो देखा की विभाग के मुख्य गेट बंद होने के साथ ही विभागाध्यक्ष व अन्य कर्मचारी गैर हाजिर मिले जिससे विभाग से संबंधित कार्य के लिए आए लोगों को परेशानी भी हो रही है।

पावरिया ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया तो वहां कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। इस सम्बंध में मौके पर उपस्थित कर्मी ने बताया कि उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसडीएम ने नागरिक अस्पताल का दौरा करते हुए आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को भी देखा और कहा कि ओपीडी समय में सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी का निर्वहन बेहतर तरीके से करें।

उन्होंने नगरपरिषद कार्यालय में चेकिंग करते हुए कहा कि शहरी निकाय की ओर से आमजन को मिलने वाली सुविधाओं व सेवाओं में किसी प्रकार की देरी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

एसडीएम पावरिया ने कहा कि सुशासन व्यवस्था की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन को कार्यालय समयावधि के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे इसके लिए निरंतर मोनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जन सेवा को समर्पित होकर अपनी ड्यूटी निभाएं ताकि किसी को भी कार्य करवाने में व्यवधान न हो।

(सूचना जनसंपर्क अधिकारी , बहादुरगढ,हरियाणा)

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply