ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर पीड़ित कृषकों को हरसंभव मदद

ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर पीड़ित कृषकों को हरसंभव मदद

दिनेश मालवीय ————————–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर पीड़ित कृषकों को हरसंभव मदद दी जायेगी। किसानों को राहत देने में धन की कमी नहीं आयेगी। मुख्यमंत्री ने जिला अशोकनगर के ग्राम आमखेड़ा सूखा में बेमौसम वर्षा एवं ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया।

श्री चौहान ने कहा कि ओला वृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है। किसान दिन-रात मेहनत कर फसलों को तैयार करता है और जब फसल पककर तैयार हो जाती है तो प्राकृतिक आपदा उसे नष्ट कर देती है। उन्होंने कहा कि किसानों की जिंदगी बिखरने नही देंगें। इस दुख: की घड़ी में किसानों को राहत देकर संकट से निकालकर बाहर लायेंगे। प्रभावित फसलों का सर्वे कार्य राजस्व, कृषि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा करवाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे का कार्य ईमानदारी के साथ किया जाये। सर्वे सूची पंचायत भवन पर चस्पा की जाये। सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो, तो वह आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कृषक, जिनकी फसलें शत-प्रतिशत नष्ट हुई हैं, को अगली फसल आने तक एक रुपये किलो की दर से गेहूँ, चावल तथा नमक दिया जायेगा। ऋण वसूली स्थगित रहेगी तथा कर्ज का ब्याज सरकार चुकायेगी। साथ ही अगले वर्ष के लिए खाद एवं बीज जीरो प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जायेगा। स्थानीय स्तर पर मजदूरों के लिए व्यापक पैमाने पर राहत कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए फसल कटाई प्रयोग अधिक से अधिक करवाये जायें। उन्होंने प्रभावित किसानों की बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाये जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने आमखेड़ा सूखा में कृषक श्री देवीसिंह कुशवाह के खेत में जाकर ओला वृष्टि से चौपट हुई गेहूँ एवं चना की फसल को देखा। उन्होंने कृषक को ढाँढस बँधाते हुए कहा कि फसल नुकसानी का मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जायेगा। कृषक खिलनसिंह कुशवाह तथा लल्लीराम वाल्मीक के खेत पर पहुँचकर फसल नुकसानी का भी जायजा लिया। विधायक श्री गोपीलाल जाटव, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply