ओडीओपी समिट— 78 कारीगरों को टूलकिट — राष्ट्रपति

ओडीओपी  समिट—  78 कारीगरों को टूलकिट — राष्ट्रपति

लखनऊ :——-भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी लखनऊ में 10 अगस्त को आयोजित एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) समिट में उ0प्र0 इन्सटीट्यूट आफ डिजाइन संस्थान से प्रशिक्षित तीन जनपदों के 78 कारीगरों को टूलकिट प्रदान करेंगे। ये जनपद गोरखपुर, आगरा एवं मुरादाबाद है। इन टूलकिटों का उपयोग करके कारीगर अपने उत्पादों को और बेहतर ढंग से निर्मित कर सकेंगे।

डिजाइन संस्थान की चेयरपर्सन सुश्री क्षिप्रा शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि ओ0डी0ओ0पी0 समिट में जनपद गोरखपुर के 26 कारीगरों को इलेक्ट्रिक पोटरी व्हील प्रदान किये जायेंगे। इनके अतिरिक्त जनपद आगरा के 26 कारीगरों को मार्बल इन्ले तथा मुरादाबाद के 26 कारीगरों को मेटल क्राफ्ट संबंधी टूल किटों का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 इन्स्टीट्यूट आफ डिजाइन संस्थान द्वारा राज्य के आठ जिलों-वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर,लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर एवं झांसी के कारीगरों को अपने कार्य को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उत्पादों के तहत प्रशिक्षित प्रदान किया जा रहा है। इनमें गोरखपुर, आगरा और मुरादाबाद में आयोजित वर्कशाप के माध्यम से कारीगरों को इस क्षेत्र में प्रचलित उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

सुश्री शुक्ला ने बताया कि वाराणसी में शिल्प ब्रोकेट, फिरोजाबाद में ग्लास वर्क, खुर्जा में पाटरी तथा लखनऊ में जरी-जरदोजी और ब्लाक प्रिंटिंग की वर्कशाप शीघ्र ही आयोजित की जायेगी। इसमें इन क्षेत्रों के कारीगरों को डिजाइन संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा,
ताकि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाकर अत्याधुनिक तकनीक अपना कर उत्पाद निर्मित कर सकें।

शेष जनपदों में चल रही वर्कशाप के समापन के उपरान्त इनमें प्रशिक्षित कारीगरों को भी उनके क्राफ्ट से संबंधित टूलकिटों का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डिजाइन संस्थान द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर एवं झांसी में डिजाइन इन्स्टीट्यूट की स्थापना कराये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है।

चेयरपर्सन ने बताया कि डिजाइन संस्थान को क्राफ्ट डिजाइन क्षेत्र के
स्तरीय शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्थान डिजाइन क्षेत्र में प्रशिक्षण मानव संसाधन भी उपलब्ध करा रहा है। क्राफ्ट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए रिसर्च का कार्य भी संस्थान द्वारा हो रहा है।

उन्होंने बताया कि संस्थान ने विभिन्न अवधियों के सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। इसके तहत तीन वर्ष अवधि का क्राफ्ट डिजाइन में डिप्लोमा तथा दो वर्ष की उद्यमिता में पी0जी0 डिप्लोमा के कोर्स भी चलाये जा रहे हैं।

संपर्क सूत्र-
सूचना अधिकारी-अमित यादव
फोन नम्बर: 0522 2239023 इ

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply