ओडीएफ गाँवों में विकास के लिए राशि

ओडीएफ गाँवों में विकास के लिए राशि
दंतेवाड़ा : —-(छ०गढ)—- ग्राम आलनार के खुले में शौच से मुक्त( ओडीएफ) होने के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर भी पहुँचे। श्री चंद्राकर ने कहा कि ओडीएफ गाँवों में कोई भी शासकीय सेवा लंबित नहीं होगी, यहाँ के विकास को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी। जो पंचायतें पोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगी, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगी, वहाँ गाँव वालों की माँग के अनुरूप विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे।
श्री चंद्राकर ने गाँव वालों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजें, बैंक अकाउंट खुलाएँ। आधार कार्ड बनवाएँ। उन्होंने कहा कि जागरूकता का सीधा संबंध विकास से है। सरकार की अनेक ऐसी योजनाएँ हैं जिनका लाभ उठाकर ग्रामीण आर्थिक रूप से काफी सुदृढ़ हो सकते हैं। मंत्री ने ओडीएफ गाँव आलनार के ग्रामीणों को 10 लाख 20 हजार रुपए का चेक भी दिया। साथ ही ग्राम पंचायत को एलईडी टीवी भी उपलब्ध कराई। मंत्री ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की समीक्षा भी की।
मंत्री ने आश्रम-छात्रावासों तथा पोटा केबिनों में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में भी पड़ताल की। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। इस पर प्रशासन की ओर से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को देने निर्देशित किया। मंत्री ने बच्चों को दिए जा रहे गणवेश आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों और आंगनबाडय़िों में अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं लगे हैं। उन्हें नियत समय में पूर्ण करें।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कुपोषण की समस्या बहुत गंभीर समस्या है और इसके लिए महती प्रयासों की जरूरत है। राजस्व विभाग के अधिकारियों से सूखा राहत राशि के वितरण के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आपदा राहत के अंतर्गत जिले के 10499 किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है।
इस तरह साढ़े आठ करोड़ रुपए राहत राशि के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने लोक सेवा केंद्रों में लंबित प्रकरणों की जानकारी भी ली, साथ ही राजस्व प्रकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने राजस्व मामलों में लंबित प्रकरणों की न्यून संख्या को देखते हुए खुशी जताई। उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण का कार्य समयावधि में पूरे कर लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री चंद्राकर एवं विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया। साथ ही हितग्राहियों को ड्रिप भी वितरित किया। बच्चों को क्रिकेट किट भी उपलब्ध कराए।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस अवसर पर जिले में खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में मिल रही सफलता की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष सुराना, सदस्य श्री चैतराम अटामी, गीदम जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुदराम भास्कर, गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अभिलाष तिवारी, पर्यटन मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजय तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के राऊत, मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती डॉ. एम. गीता, संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ श्री आर. प्रसन्ना, जिला पंचायत सीईओ श्री जे. श्रीराम, एसडीएम श्री कुलदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply