• November 18, 2015

ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सीपीडिशन : अजमेर की अरावली पर्वत माला पर

ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सीपीडिशन : अजमेर की अरावली पर्वत माला पर

अजमेर(कलसी)। आल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग  एक्सीपीडिशन- 2015 बुधवार से अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर शुरू हो गया। बीस दिवसीय इस शिविर में दो चरणों में देश भर के सभी प्रांतों से करीब एक हजार छात्रा कैडेट्स हिस्सा लेंगी। ncc

एन सी सी गु्रप कमांडर कर्नल राजेश शर्मा ने उदयपुर से बुधवार अजमेर पहुंचकर यहां पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में 500 छात्रा कैडेट्स अजमेर पहुंच रही हैं। इनमें 250 कैडेट्स अजमेर पहुंच चुकी है। शेष गुरुवार सुबह पहुंच जाएंगी। ये कैडेट्स आंध्र प्रदेश ,बिहार , झारखंड , दिल्ली ,केरल , लक्ष्यद्वीप , मध्यप्रदेश , पंजाब , हरियाणा, चंडीगढ़ और मेजबान राजस्थान की होंगी।

उन्होंने बताया कि छात्राआें में शारारिक दक्षता , नेतृत्व कौशल, आत्म विश्वास , विषम परिस्थितियों में जूझने की क्षमता विकसित करने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करने के लिए शिविर किया जा रहा है। प्रथम चरण का शिविर 27 नवम्बर तक चलेगा तथा द्वितीय चरण 28 नवंबर से 06 दिम्बर तक चलेगा । प्रत्येक चरण में पांच- पांच सौ छात्राएं भाग लेगी।

शिविर के पी आर लेफ्निेंट कर्नल अनूप महाजन ने बताया कि इस शिविर में एक दिन में तीन ट्रेक होंगे। जिनमें छात्रा कैडेट्स को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले ढाई सौ कैडेट्स ट्रेक पर जाएंगे। जिनके लिए ट्रेकिंग रूट पहले से चिंहित किए हुए हैं। शेष ढाई सौ कैडेट्स अजमेर में साइड सीनिंग के लिए भेजे जाएंगे। जिसके तहत उन्हें अजमेर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पुरा महत्व स्थलों एवं सम्पदाओं का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस तरह एक दिन में उन्होंने बताया कि इसी तरह अगले दिन उन्हें बदल कर भेजा जाएगा।

प्रतिदिन उन्हें भारतीय सैन्य, एवं रक्षा, सुरक्षा, युद्ध अभ्यास, शारीरिक व मानसिक कौशल विकास कार्यक्रम, खेल व सांस्कृतिक आयोजन भी कराए जाएंगे।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply