• November 18, 2015

ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सीपीडिशन : अजमेर की अरावली पर्वत माला पर

ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सीपीडिशन : अजमेर की अरावली पर्वत माला पर

अजमेर(कलसी)। आल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग  एक्सीपीडिशन- 2015 बुधवार से अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर शुरू हो गया। बीस दिवसीय इस शिविर में दो चरणों में देश भर के सभी प्रांतों से करीब एक हजार छात्रा कैडेट्स हिस्सा लेंगी। ncc

एन सी सी गु्रप कमांडर कर्नल राजेश शर्मा ने उदयपुर से बुधवार अजमेर पहुंचकर यहां पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में 500 छात्रा कैडेट्स अजमेर पहुंच रही हैं। इनमें 250 कैडेट्स अजमेर पहुंच चुकी है। शेष गुरुवार सुबह पहुंच जाएंगी। ये कैडेट्स आंध्र प्रदेश ,बिहार , झारखंड , दिल्ली ,केरल , लक्ष्यद्वीप , मध्यप्रदेश , पंजाब , हरियाणा, चंडीगढ़ और मेजबान राजस्थान की होंगी।

उन्होंने बताया कि छात्राआें में शारारिक दक्षता , नेतृत्व कौशल, आत्म विश्वास , विषम परिस्थितियों में जूझने की क्षमता विकसित करने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करने के लिए शिविर किया जा रहा है। प्रथम चरण का शिविर 27 नवम्बर तक चलेगा तथा द्वितीय चरण 28 नवंबर से 06 दिम्बर तक चलेगा । प्रत्येक चरण में पांच- पांच सौ छात्राएं भाग लेगी।

शिविर के पी आर लेफ्निेंट कर्नल अनूप महाजन ने बताया कि इस शिविर में एक दिन में तीन ट्रेक होंगे। जिनमें छात्रा कैडेट्स को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले ढाई सौ कैडेट्स ट्रेक पर जाएंगे। जिनके लिए ट्रेकिंग रूट पहले से चिंहित किए हुए हैं। शेष ढाई सौ कैडेट्स अजमेर में साइड सीनिंग के लिए भेजे जाएंगे। जिसके तहत उन्हें अजमेर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पुरा महत्व स्थलों एवं सम्पदाओं का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस तरह एक दिन में उन्होंने बताया कि इसी तरह अगले दिन उन्हें बदल कर भेजा जाएगा।

प्रतिदिन उन्हें भारतीय सैन्य, एवं रक्षा, सुरक्षा, युद्ध अभ्यास, शारीरिक व मानसिक कौशल विकास कार्यक्रम, खेल व सांस्कृतिक आयोजन भी कराए जाएंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply