• June 25, 2021

ऑनलाइन 10 लाख रुपए ऋण के आवेदन www.udyami.bihar.gov.in पर करें

ऑनलाइन 10 लाख रुपए ऋण के आवेदन www.udyami.bihar.gov.in पर करें

राज्य के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश सरकार द्वारा युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की गई है.

नीतीश सरकार अब सिर्फ पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता ही नहीं उपलब्ध कराती हैं, बल्कि उद्योग स्थापित करने में मदद भी उपलब्ध कराती हैं।

नीतीश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरूआत की गई है। सरकार राज्य के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है. योजना के ऑनलाइन आवेदन www.udyami.bihar.gov.in पर किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए वेवसाईट पर मार्गदर्शिका उपलब्ध है. इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अधिकतम 10 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2021 के तहत नया उद्योग स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। जिसमें 5 लाख रुपये तक अनुदान और 5 लाख रुपये तक ऋण मात्र 1 प्रतिशत ब्याज दर पर दिये जाने का प्रावधान है ।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2021 के आवेदकों की उम्र सीमा 18-50 वर्ष है। न्यूनतम शिक्षा कम से कम 12वीं तक/ITI/Diploma प्राप्त हो।

आवेदनकर्ता की कंपनी प्रोपराइटरशिप फार्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP या प्राइवेट लिमिटिड कंपनी के रूप में निबंधित होना अनिवार्य है।

नीतीश सरकार द्वारा अन्य वर्गों के समावेशी विकास और बिहार के विकास में सबकी भागीदारी के उद्देश्य से न्याय के साथ विकास की नीति के तहत मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला उद्यमी योजना शुरू किया गया है।

राज्य के इच्छुक युवाओं को सलाह है कि वेवसाईट पर दिये गए मार्गदर्शिका को पढ़कर संबंधित कागज़ात जमा करने के उपरांत आवेदन करें।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply