• September 27, 2018

ऑटो रिक्शा वाले बीच सडक पर सवारियों को न उतारे व न बैठाये—उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा

ऑटो रिक्शा वाले बीच सडक पर सवारियों को न उतारे व न बैठाये—उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा

रेवाड़ी —– उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने ईओ नगरपरिषद रेवाडी को निर्देश दिये है कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा के स्टैण्ड के लिए सरकुलर रोड पर पीली पट्टी लगाकर बाक्स बनाये ताकि ऑटो रिक्शा वाले बीच सडक पर सवारियों को न उतारे व न बैठाये।

श्री शर्मा वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में सडक सुरक्षा समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेवाडी शहर में जो ट्रैफिक रैड लाईट लगी हुई है उन्हें पुन: शुरू किया जाए इस कार्य में ढिलाई सहन नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा की गहन जांच की जाएगी ताकि बिना परमिट व लाईसैंस के यह ऑटो रिक्शा न चल सके। इसके लिए पुलिस विभाग आरटीए विभाग के साथ मिलकर कार्य करे।

उपायुक्त ने कहा कि श्हार के मुख्य-मुख्य चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाए इन कैमरों के लग जाने से ई-चालान करने में आसानी होगी वहीं अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिलेगी।

उन्होंने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सडक में जो भी गढढे हो गये है उन्हें आगामी 15 दिन में ठीक करें ताकि दुर्घटनाएं न घट सकें। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा के लिए लोंग टर्म को अपनाने की बजाय शोर्ट टर्म अपनाये ताकि दुर्घटना को रोका जा सकें।

उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटना में जिस परिवार का सदस्य चला जाता है उसके दर्द को भर पाना बहुत मुश्किल है। उपायुक्त ने बताया कि शहर में सिटी बस परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई है इस बस के लिए आम नागरिक को जागरूक करें ताकि वे सिटी बस सेवाओं का लाभ ले सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव प्रदीप दहिया ने कहा है कि सडक सुरक्षा के लिए उठाये गये कदमों से हम लोगों का जीवन बचा सकते है। हमारी एक लापरवाही के कारण कई बार पूरा परिवार तबाह हो जाता है। उन्होंने कहा कि सडक़ पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें और दूसरे लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।

गलत तरीके से सडक़ पर चलने वाला या वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालता है।

डीएसपी सतपाल यादव ने बताया कि रेवाडी शहर में बीना राणा ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने के लिए अच्छी मेहनत कर रही है तथा पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छतो पर सवारियों को बैठाने तथा क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने पर चालान किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रेवाडी शहर में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक 729 चालान कर 97 हजार 800 रूपये का जुर्माना किया गया।

इस मौके पर एसडीएम कोसली उतम सिह, एसडीएम रेवाडी जितेन्द्र कुमार, डीएसपी सतपाल यादव, एओ रोडवेज प्रेम यादव, जिला यातायात निरीक्षक ब्रहमजीत, नवीन कुमार, आरएसए के मोहित, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply