- November 15, 2014
एस0एस0पी0 को आदेश:जबरन जमीन कब्जा करने और जान मारने की धमकी देने वाले पर तुरन्त कार्रवाई
जबरन जमीन कब्जा करने और जान मारने की धमकी देने वाले पर तुरन्त करें कार्रवाई
उप निदेशक कल्याण करेंगे मसौढ़ी सी0 डी0 पी0 ओ0 द्वारा कथित अनियमितता की जाँच
करीब दो दर्जन फरियादियों से रू-ब-रू हुए प्रमंडलीय आयुक्त श्री नर्मदेश्वर लाल
पटना :-(बिहार) ‘‘जनता के दरबार में प्रमण्डलीय आयुक्त’’ कार्यक्रम के दौरान आज आए करीब दो दर्जन फरियादियों से रू-ब-रू होकर प्रमण्डलीय आयुक्त श्री नर्मदेश्वर लाल ने उनकी समस्याओं को पूरी संजीदगी से सुनने के क्रम मेंपटना सिटी के हुमाद गली से आए संतोष कुमार सिन्हा औरमनेर थानान्तर्गत हल्दी छपरा से आए अजय कुमार द्वारा उनकी पुस्तैनी जमीन पर अवैध ढंग से जबरन कब्जा करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले असमाजिक तŸवों पर कड़ी कार्रवाई और उन्हें सुरक्षा दिलाए जाने की गुहार के मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है।
मसौढ़ी प्रखण्ड के हुराड़ी से आयीं श्रीमती शोभा देवी और दिघवाँ से आयीं श्रीमती गीता देवी ने मसौढ़ी सी0डी0पी0ओ0 द्वारा की जा रही मनमानी एवं भ्रष्टाचार की ओर प्रमंडलीय आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करतेहुए बताया कि पैसा और पैरबी के बल पर मनमाने ढंग से मेधा सूची तैयार की जा रही है, आरक्षण और मेधा का ध्यान रखे बिना आँगनवाड़ी केन्द्रों के चयन तथा सेविका/सहायिका की नियुक्ति की जा रही है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने उप निदेशक कल्याण कोइन मामलों की जाँच कर आत्मभरित प्रतिवेदन देने का निदेश दियाहै। बक्सर जिलान्तर्गत सिमरी से आए श्री अवध बिहार धोबी ने प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर बताया कि डी0सी0एल0आर0 डुमराँव तथा जिलाधिकारी बक्सर के आदेश के बाबजूद अंचलाधिकारी द्वारा उनकी जमीन की मापी नहीं करायी जा रही है तथा प्रतिपक्षी से सुलह कर लेने का दबाव दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपनी जमीन की मापी के लिए करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मापी शुल्क के रूप में उन्होंने 1500रु0 जमा भी कर दिया,किन्तु अंचलाधिकारी द्वारा सात बार तिथि निर्धारित कर के भी नापी नहीं करायी जा रही है और उन्हें अनावश्यक दौड़ाया जा रहा है। श्री धोबी ने प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर पर तत्काल हस्ताक्षेप की गुंहार लगाते हुए अलगे 10 दिन में अंचलाधिकारी सिमरी के विरूद्ध कार्रवाई और उनकी जमीन की नापी नहीं होने पर विधान सभा में धरना देने और भूख हड़ताल करने की अनुमति माँगी है।
आयुक्त ने एस0एस0पी0पटना जिलान्तर्गत बिक्रम प्रखंड के कनपा के श्री प्रकाश राम के नेतृत्व में आए करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर बताया कि वे महादलित समुदाय से आते हैं तथा करीब 50 परिवार 1987 से जिस भू-खण्ड पर जीवन-बसर कर रहे हैं,उसमें प्रत्येक परिवार को दो-दो कट्ठा जमीन उपलब्ध कराने का आदेशतत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री जीतन राम माँझी ने जनवरी 1987-88 में पटना के तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त तथा समाहर्ताको दिया था, किन्तु अब तक उन परिवारों को जमीन की बन्दो बस्ती नहीं की गयी और पर्चा उपलब्ध नहीं कराया गया।
उन्होंने उन सभी परिवारों को आवासीय भूमि बन्दोबस्त करा कर पर्चा दिलाए जाने का अनुरोध किया है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के जिलाधिकारी को इस मामले में समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। आॅटो मेन्स यूनियन के महासचिव श्री अजय कुमार पटेल ने आज प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर शहरी क्षेत्र में आॅटोका परमिट फिर से निर्गत किए जाने तथा पूर्व से चिह्नित 17 आॅटो स्टैण्ड्स में यात्रियों और आॅटो चालकों के लिए बुनियादी सुविधाएँ सुलभ कराये जाने का अनुरोध कियाहै।
शुक्रवार के दिन निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में प्रमण्डलीय आयुक्त’’ कार्यक्रम में प्रमण्डल के विभिन्न इलाकों से आए कुछ अन्य फरियादियों ने भूमि संबंधी समस्याओं, इन्दिरा आवास, वाहनों के परमिट, जन वितरण प्रणाली, नियुक्ति एवं स्थानांतरण सहित विभिन्न प्रकार के मामलों में सरकारी कर्मियों के खिलाफ शिकायतों के साथ न्याय की गुहार लेकर प्रमण्डलीय आयुक्त के हस्तक्षेप की अपील की। आयुक्त द्वारा ऐसे तमाम मामले त्वरित अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को भेजे गए।
इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री अजय कुमार सिन्हा, उप निदेशक कल्याण श्री हरेन्द्र श्रीवास्तव और कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।