• August 12, 2015

एसएमएस हॉस्टिपट में हार्ट वाल्व की आपूर्ति पुन: प्रारम्भ

एसएमएस हॉस्टिपट में हार्ट वाल्व की आपूर्ति पुन: प्रारम्भ

जयपुर -प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालय सवाई मानसिंह चिकित्सालय में बाधित हार्ट वाल्व की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से पुन: प्रारम्भ कर दी गयी है। निविदा प्रक्रिया में विलम्ब के लिए उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जायेगा एवं अल्पकालीन ई-निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर यथाशीघ्र हार्ट वाल्व की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने एसएमएस हॉस्पिटल में वाल्व की आपूर्ति में व्यवधान की जानकारी को अत्यंत गंभीरता से लेकर तत्काल इस व्यवधान को दूर कर वाल्व की आपूर्ति पुन: प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

श्री राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन ने मंगलवार को प्रात: सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जाकर प्राचार्य कक्ष में आपात बैठक आयोजित की एवं वाल्व की आपूर्ति के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया। वाल्व की आपूर्ति की निविदा के अनुसार अवधि विस्तार की सीमा 12 अगस्त 2015 तक की निर्धारित की गयी थी। लेकिन गत् 6 दिनों से संबंधित फर्मो द्वारा आपूर्ति नहीं की जा रही थी। बैठक मेें ही संबंधित फर्मों के प्रतिनिधियों को बुलाकर आगामी निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये एवं संबंधित फर्मों ने इसके लिए अपनी सहमति दी।

डॉ. पवन ने बताया कि हार्ट वाल्व के लिए वर्तमान में विचाराधीन निविदा प्रक्रिया के अवधिपार हो जाने के कारण इसे तुरन्त प्रभाव से निरस्त करते हुए पुन: नई निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। निविदा प्रक्रिया में विलम्ब के लिए उत्तरदायित्व का निर्धारण करने का भी निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए अल्पकालीन ई-निविदा कर यथाशीघ्र इसे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

निविदा प्रक्रिया में प्राप्त दरों के समय पर औचित्यीकरण हेतु सर्जरी विभाग के आचार्य, वित्तीय सलाहकार एवं मेडिकल स्टोर के प्रभारी चिकित्साधिकारी की एक समिति का गठन किया गया। यह समिति एम्स दिल्ली, पीजीआई चंड़ीगढ़, तमिलनाडू मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन सहित स्थानीय निजी चिकित्सा संस्थानों की प्रचलित दरों का विवरण प्राप्त कर निविदा दरों का समय पर औचित्यीकरण का निर्णय लेगी।

अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि नवीन निविदा प्रक्रिया में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए वर्तमान निविदा की अनुबंध विस्तार की सीमा को 12 अगस्त से बढ़ाकर 12 सितम्बर 2015 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक मेें प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. दीपक माथुर, सीटी सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एन.माथुर, वित्तीय सलाहकार श्री मोसिन खान व श्री देवकीनंदन शर्मा एवं अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रणधीर राव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply