एलिवेटेड रोड से यातायात में सुधार

एलिवेटेड रोड से यातायात में सुधार

जयपुर————-शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर शहर में बहुप्रतीक्षित एलिवेटिड रोड का तोहफा दिया है। इस रोड के बनने से अजमेर की सबसे बड़ी यातायात की समस्या का समाधान हो जाएगा। शहर में सड़कों का जाल बिछाने पर अब तक सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च किए गए है। आने वाले दिनाें में सड़कों की स्थिति और अधिक मजबूत होगी।

शिक्षा राज्यमंत्री ने आज वार्ड 60 में आशापुरा माता मन्दिर से ईदगाह कॉलोनी तक 50 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है।

शहरों एवं गांवों में सड़कों के विकास के लिए गौरव पथ, मिसिंग लिंक एवं अन्य योजनाओं के तहत सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च कर कार्य कराएं गए है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत भी अजमेर की कई सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है।

जयपुर रोड से अम्बेडकर सर्किल, जनाना अस्पताल से सावित्री चौराहा, पुष्कर रोड, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सामने की रोड सहित कई सड़कों को चौड़ा कर निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि इसी तरह अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 3.50 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

बालाजी मन्दिर राज कॉलोनी से फॉयसागर रोड, ईदगाह रोड, मदिरा ढ़ाबा से माताजी का मन्दिर होते हुए एसीआर लाइन रोड तक, ईदगाह से फ्रेंड्स कॉलोनी होते हुए चौरसियावास रोड तक, वार्ड 57 रामदेव नगर में तेजाजी का चौक एवं आतेड़ श्मशान, माकड़वाली स्कूल से गणेश गुवाड़ी वाया कैरियों की ढ़ाणी एवं गांधी चौक भाटी की डांग रावत कॉलोनी से होलीदड़ा बोराज होते हुए संजय नगर चौराहे तक सड़क निर्माण कराया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री चन्द्रेश सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply