एलपीजी (रसोई गैस) सब्सिडी योजना के प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण में कोई परिवर्तन नही

एलपीजी (रसोई गैस) सब्सिडी योजना के प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण में कोई परिवर्तन नही

पीआईबी ——– एलपीजी (रसोई गैस) सब्सिडी योजना के प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण (डीबीटी) में परिवर्तन से संबंधित कुछ प्रेस रिपोर्टों की ओर ध्‍यान आकर्षित किया जाता है। यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि ये प्रेस रिपोर्ट तथ्‍यों पर आधारित नहीं हैं और डीबीटी व्‍यवस्‍था में परिवर्तन करने से संबंधित कोई भी प्रस्‍ताव पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के विचाराधीन नहीं है।

इन रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है कि सरकार एलपीजी के घरेलू उपभोक्‍ताओं को सब्सिडी प्राप्‍त सिलेंडरों की आपूर्ति करने की पूर्ववर्ती प्रणाली को ही फिर से चलन में ला सकती है।

दूसरे शब्‍दों में, सरकार ‘पहल’ योजना के तहत एलपीजी उपभोक्‍ताओं के सीधे बैंक खातों में नकद सब्सिडी का हस्‍तांतरण करने की वर्तमान व्‍यवस्‍था पर विराम लगा सकती है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply