- March 14, 2015
एम.आई.एम.टी. में टेक्नो-मैनेजर्स का महासमर सम्पन्न
कोटा 14 मार्च, 2015- दादाबाड़ी स्थित मोदी इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, कोटा द्वारा राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय के संचालन में एक दिवसीय जोनल लेवल “थार -2015” आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एन. पी. कोषिक, प्रोवाईस चांसलर, आर.टी.यू. कोटा, प्रो. बी.पी. सुनेजा डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर , आर.टी.यू., प्रो. राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, आर.टी.यू. कोटा, डाॅ. राजेष सिंघल, चीफ प्रोक्टर, आर.टी.यू. कोटा, डाॅ. विवके श्रीवास्तव, असोसियेट प्रोफेसर, आर.टी.यू. कोटा रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाईस चेयरमैन श्री सुषील मोदी तथा श्री सुमित मोदी एवं कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना के सानिध्य में हुई।
इस कार्यक्रम में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न तकनीकी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। इसमें 310 विद्यार्थी नें 15 टीमों के रूप में 13 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस एकदिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर (उत्तर एवं पष्चिम) कोटा, सीकर, उदयपुर आदि में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कई तकनीकी प्रतियोगितायें जैसे कोड ब्लाॅक, क्रेजी स्ट्रक्चर, ग्रेविटोन, जंक यार्ड वार्स, रोबो ओलम्पिक्स, रोबो वार्स, टेक क्विज, टेक किक, ट्रेजर हंट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें जैसे चाल्स स्टन, वार्बलर, टाॅक इट आउट एवं सीफायर आयोजित की गईं। यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा की टीम क्रेजी स्ट्रक्चर, रोबो ओलम्पिक्स, टेक किक, टेक क्विज, टेक इट आॅउट तथा सीफायर प्रतियोगिता में प्रथम रही।
मरूधर इंजीनियरिंग काॅलेज, बीकानेर की टीम रोबो वार्स में प्रथम रही। महर्शि अरविंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, कोटा की टीम ट्रेजर हंट, ग्रुप डांस एवं वार्बलर में प्रथम रही। महर्षि अरविंद काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाॅजी, कोटा की टीम जंकयार्ड वार्स प्रतियोगिता में प्रथम रही।
सनराईज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स उदयपुर की टीम ग्रेविटोन प्रतियोगिता में प्रथम रही। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेता टीम तकनीकी विष्वविद्यालय के स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के लिये चयनित हुईं।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को वैचारिक संकीर्णता एवं सकारात्मक परिवर्तन, सफल जीवन एवं सही समय तथा उससे जुडी हुई उपलब्धियों के महत्ता आदि विशयों पर सभी का मार्गदर्षन किया। मैनेजमेण्ट संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती उपासना त्यागी ने बताया कि हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढसंकल्पित हैं।