• July 10, 2015

एम.आई.एम.टी. ने विष्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में परचम

एम.आई.एम.टी. ने विष्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में परचम

कोटा 10 जुलाई, 2015 (अंकित ख्यात) – दादाबाड़ी स्थित मोदी इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, कोटा के बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस विभाग के छात्रों ने कोटा विष्वविद्यालय में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। बी.एस.सी. बायोलाॅजी तृतीय वर्ष में श्रुति वागले, द्वितीय वर्ष में अंजली कुमारी तथा प्रथम वर्ष में कृतिका भारद्वाज ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये।

बी.एस.सी. गणित में तृतीय वर्ष में दितिषा षर्मा, द्वितीय वर्ष में नेहा हाड़ा तथा प्रथम वर्ष में प्रमोद गौड़ ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। बी.एस.सी. माइक्रोबायोलाॅजी तृतीय वर्ष में विष्वविद्यालय स्तर पर रेखा सारस्वत ने प्रथम तथा साक्षी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी. बायोटेक्नोलाॅजी तृतीय वर्ष में विष्वविद्यालय स्तर पर पूर्वा जैन ने प्रथम तथा मेघा जांगिड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बी.एस.सी. बायोलाॅजी तृतीय वर्ष में श्रुति वागले, द्वितीय वर्ष में अंजली कुमारी तथा प्रथम वर्ष में कृतिका भारद्वाज ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। बी.एस.सी. गणित में तृतीय वर्श में दितिषा षर्मा, द्वितीय वर्ष में नेहा हाड़ा तथा प्रथम वर्ष में प्रमोद गौड़ ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये।

इस वर्ष के घोशित परीक्षा परिणाम में सारे विषयों के शत प्रतिषत परिणाम रहे। जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है। संस्थान के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी तथा प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर ने बताया कि यह विद्यार्थी की दृढनिष्चयता का ही फल है तथा साथ ही संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मोदी ग्रुप के वाईस चेयरमेन श्री सुषील मोदी तथा ग्रुप कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना ने भी विद्यार्थी को और अधिक प्रगति करने की प्रेरणा देने के साथ बधाईयाँ प्रेशित की। विभागाध्यक्ष डाॅ. पल्लवी षर्मा ने विद्यार्थी को माला पहनाकर बधाई दी व कहा कि यह संस्थान के व्याख्याताओं की मेहनत व कर्तव्यनिश्ठा का परिणाम है तथा अन्य विद्यार्थियों को भी अच्छे भविश्य की प्रेरणा दी।

प्राचार्य

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply