• January 9, 2019

एमएसएमई (लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम)उद्यमों के लिए क्रेडिट फ्लो बढ़ाने की आवश्यकता

एमएसएमई (लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम)उद्यमों के लिए क्रेडिट फ्लो बढ़ाने की आवश्यकता

जयपुर—– केन्द्रीय अपर सचिव प्रशासनिक सुधार एवं जनअभाव निराकरण श्री वी श्रीनिवास ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों के लिए क्रेडिट फ्लो (साख प्रवाह) बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए वित्तदायी संस्थाआें को तय समय सीमा में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाइयां ही देश में सर्वाधिक रोजगार के अवसर सृृजित करती है। उन्होंने सभी उद्यमों से बीमा योजना से कार्मिकों को बीमित करने को कहा।

श्री वी श्रीनिवास बुधवार को उद्योग भवन में प्रमुख सविच एमएसएमई श्री आलोक, आयुक्त डॉ. केके पाठक के साथ केन्द्र सरकार के 100 दिवसीय अभियान के तहत जयपुर व सीकर जिले में एमएसएमई इको सिस्टम सुदृढ़ीकरण पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार की रोजगार सृजन, एमएसएमई उद्यमों के लिए ऋण योजनाओं, स्वास्थ्य व जीवन बीमा, अनुदान योजनाओं से अधिक अधिक लोगों को जोड़कर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीमा के साथ ही युवाआें के कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है।

केन्द्रीय अपर सचिव श्री श्रीनिवास ने बताया कि एमएसएमई के 59 मिनट में ऋण योजना में जयपुर और सीकर में करीब 500 उद्यमियों को ऋण स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने जयपुर के बगरु के टैक्सटाइल पार्क के कार्यों की सराहना की और प्रदेश में उद्योग विभाग द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन पर संतोष व्यक्त किया।

श्री श्रीनिवास ने जयपुर व सीकर जिला कलक्टरों को विभागीय अधिकारियों, संस्थाआें, जिलों के औद्योगिक संघों व लीड बैंकों के साथ बैठक कर ऋण उपलब्धता में आ रही बाधाओं के निस्तारण के निदेश दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग गुड््स और अपेरल सेक्टर से समंवय बनाने को कहा।

प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री आलोक ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर राज्य सरकार की प्राथमिकता मेें है और इस क्षेत्र को और अधिक विस्तारित करने पर जोर दिया जाएगा।

श्री आलोक ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की देश व प्रदेश के औद्योगिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होने के साथ ही सबसे अधिक रोजगार प्रदाता भी यही सेक्टर है। उन्होंने बताया कि नए युवाओ को इस सेक्टर से और अधिक जोड़ा जाएगा।

आयुक्त उद्योग डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने बताया कि राज्य में 7 लाख 31 हजार एमएसएमई इकाइयों में 63823 करोड़ विनियोजित है। उन्होंने बताया कि इस सेक्टर से 34 लाख 48 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में ही एक लाख 19 हजार एमएसएमई उद्यम है जिनमें सर्वाधिक 32 हजार उद्यम हैण्डीक्राफ््ट सेक्टर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई उद्यमों की उत्पादों की सरकारी खरीद में प्राथमिकता देने के साथ ही इन इकाइयों के भुगतान विवादों का भी समझाइश या अवार्ड पारित कर निपटारा करवाया जा रहा है।

डॉ. पाठक ने बताया कि पीएमईजीपी और बीआरएसवाई योजना में युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया के रिप्स व एमएसएमई असिस्टेंस योजनाओं में इन उद्यमों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में उद्योग रत्न पुरस्कार, बुनकर पुरस्कारों के साथ ही राज्य व केन्द्र योजना में कलस्टर योजनाआें का संचालन किया जा रहा है।

श्रम आयुक्त श्री नवीन जैन ने उद्यमों व उद्यम संघों से आग्रह किया कि वे श्रम विभाग के पोर्टल पर जाकर उनके यहां कार्य कर रहे श्रमिकों को बीमा, स्वास्थ्य व अन्य योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कराएं। उन्होेंने बताया कि सिलिकोसिस मरीजों को पांच लाख तक की सहायता दी जा रही है।

औद्योगिक परिसंघ यूकेरी के श्री शरद कांकरिया व अनिल उपाध्याय ने एमएसएमई सेक्टर को प्रमोट करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। लघु उद्योग भारती के श्री महेन्द्र खुराणा ने ऋण प्रक्रिया को सरल बनाने, बैंक गांरटी पर साल दर साल चार्ज लिया जाए और 25 प्रतिशत मार्जिन राशि को कम कर उद्यमियों को राहत दिलाए।

विश्वकर्मा एसोसिएशन के श्री सतीश तांबी ने कहा कि बैंकों द्वारा ऋण व साख सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है इससे उद्यमों को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बगरु टैक्सटाइल पार्क के श्री सुशील मेहता ने टैक्सटाइल पार्क के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में सीकर कलक्टर श्री नरेश ठकराल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक श्री पीके जैन ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन से राज्य के एमएसएमई सेक्टर की तस्वीर प्रस्तुत की।

बैठक में एमएसएमई उद्यमों व रोजगार योजनाओं के ऋण वितरण में बैंकों के असहयोग या देरी से ऋण वितरण की और ध्यान दिलाया गया। केन्द्र सरकार से अरबन हाट सीकर की स्वीकृति शीघ्र जारी कराने का आग्रह किया गया।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक श्री डीसी गुप्ता, श्री अविन्द्र लढ्डा, संयुक्त निदेशक श्री एसएस शाह, श्री संजीव सक्सैना, श्री सीएल वर्मा, श्री एसएल पालीवाल, उपनिदेशक श्री रवीश कुमार, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त श्री अजय मेहरा, डीडी ईपीआईसीश्री साहित अग्रवाल, एडीएम जयपुर पुंकेश सेन, खादी सचिव अल्पा चौधरी, एसएलबीसी समंवयक सविता केनी, सिडबी के डीजीएम धर्मेन्द्र सक्सैना, निदेशक एमएसएमइटीआई श्री एमके सारस्वत, महाप्रबंधकों में श्री आरके आमेरिया, श्री सुभाष शर्मा, श्री सीबी नवल, श्री डीडी मीणा, मंजुल लोहानी, सही राम, जिला उद्योग अधिकारी डीएन माथुर सहित विभागीय, जयपुर-सीकर की संबंधित संस्थाओं व औद्योगिक संघाें के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply