- March 8, 2022
तेजस्वी का बीज मंत्र : एमएलसी चुनाव : 23 सीटों पर ठोका ताल
पटना — राजद विधानमंडल दल की बैठक विधायक सुरेन्द्र यादव के पटना स्थित सरकारी आवास में हुई। इसमें एमएलसी के चुनाव में मुस्तैदी से राजद के उमम्मीदवारों को मजबूती देना है और राजद में बूथ स्तर तक अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने पर बात हुई।
राजद ने एमएलसी चुनाव के लिए राजद से 23 और एक सीट सीपीआई की दी है।
24 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इससे लोगों को बड़ी आशा है। देश और राज्य के लोग राजद को आशा की नजरों से देख रहे हैं। हम उनकी आशाओं को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। पार्टी में अनुशासन बना कर रखेंगे। पूरी एकता और एकजुटता के साथ स्थानीय निकाय की 24 विधान परिषद की सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज कराएंगे।
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी
उन्होंने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी, पलायन, मंहगाई से लोग त्रस्त हैं। पार्टी का निर्णय महत्वपूर्ण है। इसके विरुद्ध काम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।