• August 22, 2017

एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान शुरू —1 करोड़ अड़सठ लाख गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं को टीके

एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान शुरू —1 करोड़ अड़सठ लाख गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं को टीके

जयपुर—— पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रदेश में राज्यव्यापी एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है, जो 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 1 करोड़ अड़सठ लाख गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं को टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं को खुरपका-मुहँपका बीमारी से बचाने के लिये राज्य प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिस की सफलता के लिये विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा चुकी है।

श्री सैनी ने बताया कि इस रोग के कारण प्रदेश के पशु पालकाें को काफी आर्थिक हानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि एफ.एम.डी. की वजह से दूध का उत्पादन लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। श्री सैनी ने बताया कि यह अत्यधिक तेजी से फैलने वाला रोग है जो एक बीमार पशु से दूसरे पशु में हवा द्वारा, चारे पानी द्वारा, फार्म में उपयोग किये जा रहे उपकरणो द्वारा फैलता है।

उन्होंने बताया कि इस रोग को फैलने से रोकने के लिए समय पर टीकाकरण, पशुओं तथा चारे-पानी के परिवहन पर सख्त निगरानी रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव हेतु सभी पशुपालकों को चाहिये कि वे अपने दुधारू पशुओं को छः-छः माह के अन्तराल पर वर्ष में दो बार टीका अवश्य लगायें।

श्री सैनी ने बताया कि दुधारू पशुओं को एफ.एम.डी. रोग से मुक्त किये जाने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत गत वर्ष दो करोड़ सत्हत्तर लाख पशुओं में टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से आने वाले समय में एफ. एम. डी. रोग नियंत्रित कर धीरे-धीरे इस रोग का समूल रूप से उन्मूलन किया जा सकेगा।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply