एनटीपीसी ने उत्तराखण्ड में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए रु 8 करोड़ का योगदान

एनटीपीसी ने उत्तराखण्ड में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए रु 8 करोड़ का योगदान

मुंबई (रेणुका चौधरी)—- : भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और बहाली के कार्यों के लिए रु 8 करोड़ का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

रु 22.5 करोड़ की इस परियोजना की लागत का भारवहन सीएसआर पहल के तहत संयुक्त रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के सात उपक्रमों द्वारा किया जाएगा। इस राशि का उपयोग सरकारी स्कूलों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों के लिए किया जाएगा, जो इसी साल अक्टूबर में आई भारी बारिश में तबाह हो गए थे।

विद्युत क्षेत्र के सभी सीपीएसई की ओर से श्री आर.के. सिहं, केन्द्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा) द्वारा श्री धान सिंह रावत, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबन्धन के मंत्री, उत्तराखण्ड को रु 22.5 करोड़ का चैका सौंपा गया।

इस अवसर श्री पुष्कर सिंह, धामी, उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री कृष्ण पाल, राज्य के लिए केन्द्रीय विद्युत मंत्री, श्री आलोक कुमार, सचिव-विद्युत, भारत सरकार भी मौजूद थे।

उत्तराखण्ड राज्य में आपदा से प्रभाावित इमारतों के पुनर्निर्माण में एनटीपीसी और सीपीएसई के प्रयासों के सराहना की।

श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वर्चुअल रूप से समारोह में हिस्सा लिया।

एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते एनटीपीसी न सिर्फ भरोसेमंद एवं किफ़ायती विद्युत की उपलब्धता को सुनिश्चित करती है बल्कि अपने सीएसआर प्रयासों के माध्यम से समाज कल्याण की दिशा में भी प्रतिबद्ध है।

संपर्क :
Renu Chaudhary | Account Executive | Mumbai
Adfactors PR | M: +91 77180 24461| T: 022 6757 4444

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply