एक जून से राज्य के विशेष योग्यजनों का डाटा बेस की योजना

एक जून से राज्य के विशेष योग्यजनों का डाटा बेस की योजना

जयपुर—————–विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु राज्य में एक जून से आरम्भ हो रहे पं. दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के आयोजन को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां अम्बेडकर भवन में बैठक आयोजित की गई।

????????????????????????????????????
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी,अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, विभागिय आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित एवं निदेशक डॉ. समित शर्मा महिला एवं बाल विकास विभागिय संयुक्त सचिव आभा बेनीवाल, भगवान महावीर संस्थान के डी.आर. मेहता, ‘‘उमंग’’ संस्थान की मीनाक्षी श्रीवास्तव, ‘‘दिशा’’ संस्थान की रेणु सिंह

बैठक में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण कर उनका पंजीयन करके उन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करना, राज्य के विशेष योग्यजनों का डाटा बेस तैयार कर ऑनलाईन रिकॉर्ड संधारित करना एवं उनकी आवश्यकता व पात्रता के अनुसार कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

इन शिविरों में विशेष योग्यजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड भी जारी करवाया जायेगा और उन्हें पेंशन, बस या रेल पास, ऋण एवं पालनहार आदि योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें इसका फायदा दिया जायेगा।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा 1 जून से 24 सितम्बर तक विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण एवं पंजीयन होगा तथा 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक विधानसभावार कैम्प आयोजित कर निशक्तता प्रमाणीकरण का कार्य होगा। इसी प्रकार 13 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक जिला स्तर पर कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा।

महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण एवं पंचायतीराज एवं चिकित्सा आदि विभागों के समन्वित प्रयासों से यह सम्भव होगा। बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शिविर में होने वाली प्रक्रियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वंयसेवी संगठनों ने भी अपने सुझाव और सरकार से अपनी अपेक्षाएं बताईं।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित एवं निदेशक डॉ. समित शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव आभा बेनीवाल, भगवान महावीर संस्थान के डी.आर. मेहता, ‘‘उमंग’’ संस्थान की मीनाक्षी श्रीवास्तव, ‘‘दिशा’’ संस्थान की रेणु सिंह सहित राज्य के अनेक स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply