• May 25, 2018

एक अगस्त तक ” सक्षम ” बनाने का लक्ष्य : रोहित यादव

एक अगस्त तक ” सक्षम ” बनाने का लक्ष्य : रोहित यादव

झज्जर———- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ राकेश गुप्ता (सीएमएपीएस)ने गुरूवार को वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से सक्षम कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। सक्षम कार्यक्रम प्रदेश के राजकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवता को सुधार के लिए शुरू किया गया है।
1
सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों की शिक्षा में सुधार के साथ-साथ बौद्धिक दक्षता को भी बढ़ाया जा रहा है।

सीएमएपीएस डॉ गुप्ता ने कहा कि झज्जर जिला में सक्षम कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जा रहा है। मातनहेल ब्लॉक प्रदेश के प्रथम तीन खंडों में शामिल है जो सबसे पहले सक्षम हुए हैं, वहीं बेरी खंड सक्षम होने के करीब पहुंच गया है। डॉ गुप्ता ने इसके लिए जिला प्रशासन, डाइट, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रंशसा की।

वीडियो कान्फ्रेंस उपरांत एसडीएम रोहित यादव ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवता में सुधार के लिए सक्षम कार्यक्रम शुरू किया है।

हमारा सबका दायित्व है कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रम सक्षम को आपसी तालमेल व समन्वय के साथ लागू करें। उपायुक्त सोनल सोनल गोयल के मार्गदर्शन में हमने मातनहेल खंड में यह कार्य पूरा कर दिखाया है ।

जिला उपायुक्त ने सक्षम खंड मातनहेल के अनुभव को दूसरे खंडों में सांझा करते हुए एक अगस्त 2018 तक जिला को सक्षम बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए सक्षम कार्यक्रम को मिशन के रूप में लेते हुए प्राइमरी टीचर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी स्तर तक आपसी तालमेल से कार्य करने की जरूरत है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर सभी संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।

रोहित यादव ने कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने पहले की जिला के कमजोर स्कलों व छात्रों की पहचान कर ली है। अब इन चिहिन्त स्कूलों व छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए सक्षम रजिस्टर तैयार करना,कक्षा स्तर पर निरंतर मूल्याकन परीक्षा आयोजित करना,डाइट द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्रों के अनुसार छात्रों की तैयारी करवाना, स्टार टीचर व सक्षम युवाओं की ज्यादा से ज्यादा सेवाएं लेना आदि ऐसे कदम हैं, जिनको अपनाते हुए हम जिले को सक्षम बनाने की तरफ अग्रसर होंगे, जैसा कि खंड मातनहेल में हमारा अनुभव रहा है।

इस अवसर नगराधीश अश्विनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच, डाइट के प्रिंसिपल सुदर्शन पूनिया, बीईईओ काश्मीर सिंह सुहाग, विरेंद नारा, बीईओ मदन चौपड़ा , सीएमजीजीए निषिता बनर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply