एक्सपोर्टेक रिवर्स-बायर-सेलर मीट 26 से 28 मार्च

एक्सपोर्टेक रिवर्स-बायर-सेलर मीट 26 से 28 मार्च
 

आठवाँ मध्यप्रदेश एक्सपोर्टेक रिवर्स-बायर-सेलर मीट 26 से 28 मार्च तक भोपाल में होगा। होटल आमेर ग्रीन में होने वाली इस मीट में विभिन्न देश के 80 से अधिक खरीदार भाग लेंगे। इसमें मध्यप्रदेश के लगभग 125 उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस मीट का आयोजन भारत सरकार, उद्योग मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से किया जा रहा है।

एम.पी. एक्सपोर्टेक

तीन दिवसीय इस मीट में अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, इज़िप्ट, हंगरी, नेपाल, रोमानिया, युगांडा, जिम्बाव्‍वे, सेशल्स, मालदीव सहित 16 देश के खरीददार भाग लेंगे। मीट में भोपाल संभाग के उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। विदेशी उद्यमी इन उत्पादों को देख-परख कर संबंधित उद्यमियों के साथ निर्यात अनुबंध करेंगे। इसमें खरीददारों के साथ ही विक्रेताओं तथा विपणन के कार्य में संलग्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं के बीच परस्पर सम्पर्क और समन्वय स्थापित होगा। विदेशी उद्यमी मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों तथा संभावनाओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश की नीतियों से भी वाकिफ होंगे।

 

क्या है रिवर्स-बायर-सेलर मीट

आमतौर पर निर्माता अपने द्वारा तैयार किए गए उत्पाद बेचने के लिये खरीददार के पास ले जाता है। रिवर्स-बायर-सेलर मीट में इसका क्रम उलटा हो जाता है। इसमें बाहर के खरीददारों को उत्पाद देखने और खरीदने के लिये उत्पादक के पास बुलाया जाता है। खरीददार उत्पाद देख-परख कर उत्पादक के साथ क्रय अथवा निर्यात अनुबंध करते हैं।

इस मीट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उद्यमियों के उत्पादों के विदेश में निर्यात की संभावनाओं की तलाश तथा उनके लिये बाजार सम्पर्क विकसित करना है। मुख्य रूप से विद्युत, इंजीनियरिंग, मशीन एवं उपकरण, खाद्य प्र-संस्करण, कृषि तथा जड़ी-बूटी उत्पादों, वस्त्रोद्योग, पेकेजिंग तथा प्लास्टिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।

आठवें एक्सपोर्टेक मीट में 21 देश के राजदूत एवं वरिष्ठ उच्चायुक्त भी अपने सलाहकारों के साथ शिरकत करेंगे। विभिन्न राष्ट्र के राजदूत एवं उच्चायुक्त प्रदेश के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में सशक्त माध्यम बनेंगे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply