• January 10, 2018

एएए मंच ‘‘राजसंगम‘‘ का प्रशिक्षण

एएए मंच ‘‘राजसंगम‘‘ का प्रशिक्षण

जयपुर———– प्रदेश की 8 हजार से अधिक एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनियों (एएए) को बुधवार को अपराह्व स्वास्थ्य भवन सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘राजसंगम‘‘ का प्रशिक्षण दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश में एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी (एएए) द्वारा समन्वय से कार्य करने हेतु एएए मंच की स्थापना की गयी है, जिसे ’’राजसंगम’’ नाम दिया गया है।

मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया की एएए कार्यकर्तायें स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं प्रदान करती है। राजसंगम मंच तीनों जमीनी कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने में कारगर सिद्ध होगा।

राजसंगम कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश की लगभग एक लाख 15 हजार 405 एएए कार्यकर्ताओं को 20 विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एएए मंच ‘‘राजसंगम‘‘ का प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम ने बताया कि प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फिल्म के माध्यम से अपने आंगनबाडी क्षेत्र की मैपिंग करने, उनकी भूमिका एवं आदर्श कार्यकर्ताओं के व्यवहार के संबंध में बताया गया। साथ ही उन्हें सच्ची कार्यकर्ता, सच्ची एएनएम व सच्चा रिकार्ड के संबंध में विस्तार से बताया गया है।

वीडियो कांफ्रेंस में परियोजना निदेशक श्री तरूण चौधरी, स्टेट नोडल अधिकारी, आशा श्री जयसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply