• November 29, 2015

ऋण वितरण के दौरान पारदर्शिता बरतने के निर्देश – सहकारिता मंत्री

ऋण वितरण के दौरान पारदर्शिता बरतने के निर्देश – सहकारिता मंत्री

जयपुर – सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह किलक ने शनिवार को उदयपुर के प्रतापनगर स्थित महाराणा कुंभा सहकार भवन में सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरण के दौरान पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारिता द्वारा ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करते के लिए पात्र का बीमा करवाने को कहा।
श्री किलक ने कहा कि आमजन को सहकारिता से जोडऩे के लिए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं जिससे उनका सहकारिता के प्रति रूझान बढ़े।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र में ऋणियों का दायरा बढ़ाकर लाभान्वित किया जाए साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिन व्यक्तियों को ऋण दिया जा रहा उनसे वसूली समयबद्घ तरीके की जाये।
उन्होंने भूमि विकास बैंकों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही संभाग की भंडारण क्षमता को बढ़ाने एवं नव गठित लेम्पस में गोदाम निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने सहकारिता के तहत ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिये जाने की महती आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा वें पात्र व्यक्तियों के खाते सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें जिससें राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त होने वाली राशि उनके खाते में सीधे हस्तांतरित हो। उन्होंने संभाग स्तर पर सहकारिता क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया।
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेन्द्र भट्ट, उप रजिस्ट्रार अश्विनी वशिष्ठ एवं संभाग के समस्त उप रजिस्ट्रार, सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक, अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भूमि विकास बैंक के सचिव सहकारी थोक भंडार के महाप्रबंधक क्रय विक्रय समिति के प्रबंधक सहित सहकारिता क्षेत्र के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply