उर्वरकों के आवंटन का आश्‍वासन – केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह

उर्वरकों के आवंटन का आश्‍वासन – केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह

केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने ओडिशा को आने वाले खरीफ मौसम के दौरान राज्‍य की मांग के अनुसार और अधिक उर्वरकों के आवंटन का आश्‍वासन दिया है। उन्‍होंने कहा है कि केन्‍द्र सरकार की पूर्वी राज्‍यों को दी जाने वाली प्राथमिकता को देखते हुए केन्‍द्रीय कृषि मंत्रालय राज्‍य को कृषि के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

आज नई दिल्‍ली में ओडिशा के मुख्‍यमंत्री, श्री नवीन पटनायक से मुलाकात के दौरान श्री राधा मोहन सिंह ने राज्‍य की 10.75 लाख टन उर्वरकों की मांग को पूरा करने के लिए केन्‍द्रीय उर्वरक मंत्रालय को तुरंत आवंटन और उर्वरक जारी करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने इस संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उर्वरकों की समय रहते राज्‍य में पहुंच को भी सुनिश्‍चित किया जाए।

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर ओडिशा राज्‍य को राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत गन्‍ना विकास कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा भी की। वर्ष 2014-15 से खाद्य सुरक्षा मिशन में बारह राज्‍यों को सहायता दी जा रही थी जिनमें ओडिशा शामिल नहीं था। उन्‍होंने श्री पटनायक को बताया कि कृषि मंत्रालय ओडिशा में गन्‍ने की खेती की सम्‍भावना को देखते हुए राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत सहायता देगा।

श्री राधा मोहन सिंह ने ओडिशा में बागवानी उत्‍पादों के विकास के लिए कोल्‍ड स्‍टोरेज को बढ़ावा देने की बात पर सहमति जताते हुए छ: जिलों में कोल्‍ड स्‍टोरेज की स्‍थापना के लिए यथा सम्‍भव सहायता देने का भी आश्‍वासन दिया।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply