- November 9, 2015
उपहार दीपोत्सव मेले : धनतेरस पर चांदी-सोने के सिक्कों की व्यवस्था
जयपुर -सहकारिता विभाग के सहकार उपहार दीपोत्सव मेला में सहकारी उपभोक्ता संघ ने धनतेरस के खास अवसर पर जयपुरवासियों के लिए एमएमटीसी के चांदी व सोने के सिक्कों की बिक्री की व्यवस्था की है। दीपोत्सव मेले में शिवाकाशी के पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने बताया है कि नवजीवन सहकारी बाजार पर चल रहे सहकार उपहार दीपोत्सव मेले में सोने का सिक्का 1 ग्राम, 2 ग्राम का, 5 ग्राम एवं 10 ग्राम में बिक्री हेतुु उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से एमएमटीसी का ही 10 ग्राम, 20 ग्राम एवं 50 ग्राम व 100 ग्राम व 500 ग्राम का चांदी का सिक्का उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉ. वेंकटेश्वरन ने बताया कि दूरदराज की कॉलोनियों में रहने वाले जयपुरवासियों की सुविधा के लिए एमएमटीसी के सोने और चांदी के सिक्के नवजीवन सहकारी बाजार के साथ ही जनता स्टोर स्थित समृद्घि उपहार बिक्री केन्द्र, अंहिसा सर्किल उपहार बिक्री केन्द्र, वैशाली नगर बिक्री केन्द्र, मानसरोवर उपहार बिक्री केन्द्र पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
प्रबन्ध संचालक श्री इन्दर ंिसंह ने बताया कि दीपोत्सव मेले में 50 प्रतिशत से भी अधिक की छूट के चलते पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है। श्री इन्दर ंिसंह ने बताया कि जयपुरवासियों की सुविधा के लिए नवजीवन सहकारी बाजार के साथ ही वैशालीनगर, जनता स्टोर और अंहिसा सर्किल के उपहार सहकार बिक्री केन्द्रों पर पटाखेें, सिक्के, दालें व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सहकारी बिक्री केन्द्रों पर दालों की भी अच्छी मांग है।
उपभोक्ता संघ के प्रबंधक मार्केटिंग श्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ता संघ के भवानी सिंह रोड़ स्थित नवजीवन सहकारी बाजार पर मुख्य उपहार दीपोत्सव मेला में आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न काउन्टरों पर सजावटी फ्लावर, डिजाइनर कैन्डल्स, पटाखें, पूजन सामग्री, बेडशीट्स, रोशनी, सूखा मेवा, डिजाइनर आकर्षक दीपक व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।