• October 6, 2015

उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराएं – प्रबंध निदेशक

उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराएं – प्रबंध निदेशक

जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराएं तथा कहीं भी बिजली की ट्रिपिंग नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
प्रबंध निदेशक सोमवार को डिस्कॉम मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में कम से कम गलतियां हो तथा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले। ताकि कोई उपभोक्ता परेशान नहीं हों। किसी भी जीएसएस पर होने वाली ट्रिपिंग की मोनिटरिंग निदेशक तकनीकी अपने स्तर पर करेंगे। अधीक्षण अभियंता भी सब डिवीजनवार विद्युत वितरण की समीक्षा करें तथा कार्य सही नहीं करने वाले कर्मियों के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही भी करें।
राजस्व वसूली समय पर हो
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली का कार्य पूर्ण प्राथमिकता से किया जाएं। इसके लिए संवेदनशील उपभोक्ताओं का रजिस्टर भी संधारित किया जाए। जिसमें बाहर से आने वाले औद्योगिक कनेक्शन उपभोक्ताओं जिनकी लगातार कुछ माह से बिल जमा नहीं हो उन पर विशेष निगरानी रखी जाए।
प्रथम बिल समय पर जारी हो
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के अभियान के दौरान नए कनेक्शन हो रहे हैं उनके प्रथम बिल समय पर जारी हो जाए तथा निर्धारित सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
मीटर मुवमेन्ट रजिस्टर संधारित हों
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्टोर इंचार्ज एक जनवरी से 30 सितम्बर तक का मीटर मुवमेन्ट रजिस्टर का संधारित करेंगे ताकि किसी प्रकार के लीकेज की जानकारी हो सकें। इसके साथ ही संबंधित एआरओ भी सात दिवस में खराब मीटरों को बदलने की सूची बाईण्डर से चैक करेंगे तथा जो मीटर बदल चुके है उनकी सूचना भिजवाएंगे। इसमें पैंडिंग कनेक्शनों की सूची भी प्रेषित करनी होगी।
प्री पेड मीटर शीघ्र लगावें
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए है कि जिन स्थानों पर वैडिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका
हैं वहां राजकीय कार्यालयों में प्रीपेड मीटर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मीटर डिस्कॉम के कार्यालयों पर लगेंगे। उसके साथ ही पुलिस थानों, जलदाय विभाग एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों पर भी प्राथमिकता से प्रीपेड मीटर लगाए जाए।
हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान में गति लाएं
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान में आगामी 11 अक्टूबर को अधिक से अधिक वंचित उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन किए जाएं। इस कार्य में गति लाएं। इसके पश्चात आगामी 25 अक्टूबर को फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएंगा।
अभियान में अच्छा कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
प्रबंध निदेशक ने बताया कि हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक सर्किल से सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सीसीए एवं हेल्पर के पांच पांच नाम अभियान समाप्ति पर भिजवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले सर्किल एवं जोन को भी सम्मानित किया जाएगा।
सतर्कता जांच हो प्रभावी
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए की जा रही सतर्कता जांच के दौरान उपभोक्ताओं की बनाई गई वीसीआर पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुरानी वीसीआर पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाकर राशि की वसूली की जाएं। इसमें शिथिलता नहीं बरती जाए।
हाई रिस्क पोइंट सत्यापन की रिपोर्ट शीघ्र भेजें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि हाई रिस्क पोइंट के सत्यापन की रिपोर्ट शीघ्र भिजवाएं। यदि किसी स्थान पर गडबड़ी पाई जाएं तो संबंधित के विरूद्घ कार्यवाही भी की जाएं। बैठक में निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 33 केवी जीएसएस पर ट्रिपिंग की रिपोर्ट संधारित की जाए, ट्रिपिंग आने पर उसकी जानकारी निदेशक तकनीकी कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में निदेशक वित श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), श्री के.पी. वर्मा (झुंझुनूं), श्री आर.पी. सुखवाल (उदयपुर जोन), मुख्य अभियंता श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), श्री एस. एस. मीणा (टी.डब्ल्यू/एम.एम.), उपमुख्य अभियंता (प्रोजेक्टस) श्री वी.एस. भाटी, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी), सहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply