• November 9, 2017

उदयपुर प्रगतिशील ‘कृषि सखियां’

उदयपुर प्रगतिशील ‘कृषि सखियां’

जयपुर, 9 नवम्बर। महिला सशक्तीकरण के इस दौर में जहां अपनी प्रतिभा से नारी ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, वही आधुनिक कृषि के क्षेत्र में भी वह पीछे नहीं है।
1
इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला गुरुवार को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे ग्राम 2017 में । यहां चित्तौड़ जिले से ब्लॉक बेगूं के चेची गांव से पहुंची ‘कृषि सखियों’ ने कृषि के नवाचारों को अपनाते हुए प्रगतिशील किसान के रूप में पहचान बनाई है।

समूह की संगीता शर्मा ने बताया कि उनके समूह की सभी ‘कृषि सखियां’ ‘ग्राम’ में आधुनिक कृषि की नवीनतम तकनीकों को सीखने के उद्देश्य से आई हैं, जिससे कि वे अपनी खेती में इनका प्रयोग कर सकें।

उन्होंने बताया कि राजीविका के माध्यम से उनके क्लस्टर गोविंदपुरा में बीस कृषि सखी समूह बनाये गए। इनमें कृषि सखियों ने एक-एक बीघा में जैविक खेती के आधार पर एक साथ गेहूं की फसल लेने और उपज को एक साथ एक ही भाव पर बेचने की प्रक्रिया को अपनाया है । अब वे समूहों को बढ़ाकर अन्य महिलाओं को जोड़ रहे है ।

संगीता ने बताया कि ‘वे अपनी तेरह कृषि सखियों के साथ ग्राम में आई हैं जिससे वो खेती की आधुनिकतम उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर सकें और उन तकनीकों को अपनाकर अपने समूह की आय को और अधिक बढ़ा सकें।

ग्राम में आकर उन्हें न केवल कृषि की नई तकनीकों की जानकारी मिली है वरन खेती के दौरान आने वाली कई समस्याओं का समाधान भी मिला है। हमारा समूह बहुत उत्साहित है और अब हमें उम्मीद है कि यहां मिली जानकारियों का प्रयोग अपनी खेती में करेगा ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply