उत्‍तराखंड सरकार की विभिन्‍न योजनायें मंजूर

उत्‍तराखंड सरकार की विभिन्‍न योजनायें मंजूर

पेसूका (नई दिल्ली ) –          संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय ने उत्‍तराखंड सरकार द्वारा भेजी गई विभिन्‍न योजनाओं को मंजूरी दे दी है। हरिद्वार में चंडीघाट पर एक नया घाट बनाया जाएगा। इसका निर्माण केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग उपक्रमों द्वारा किया जाएगा और निर्माण कार्य अगले माह शुरू होगा।

मंदाकिनी और सरस्‍वती नदियों के तटों कों मजबूत करने और केदारनाथ में घाटों के निर्माण के लिए केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग उपक्रमों के इंजीनियरों का एक समूह बनाया जाएगा। यह समूह उत्‍तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्‍थान के विशेषज्ञों के साथ सलाह करके डीपीआर तैयार करेगा।

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग उपक्रम ऋषिकेश में मुनि की रेती और जगजीतपुरा में सीवेज उपचार इकाईयां लगाएगा। यह कार्य अगले वर्ष फरवरी में शुरू होने की आशा है। राज्‍य सरकार द्वारा अर्ध-कुंभ के लिए मांगे गए सहयोग के मद्देनजर निर्णय किया गया है कि यह सहयोग नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रदान किया जाएगा।

याद रहे कि इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 23 अक्‍टूबर, 2015 को मंत्रालय के सचिव श्री शशि शेखर और उत्‍तराखंड के प्रमुख सचिव श्री राकेश शर्मा के बीच एक बैठक हुई थी। इसके बाद जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने 25 अक्‍टूबर, 2015 को देहरादून में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री श्री हरीश रावत के साथ बैठक की थी, जिसमें तय किया गया था कि जल संसाधन मंत्रालय इन मुद्दों पर जल्‍द निर्णय लेगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply