ई-गवर्नेंस में हिमाचल को तीन पुरस्कार

ई-गवर्नेंस में हिमाचल को तीन पुरस्कार

शिमला ——- राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश ने तीन परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें पेपरलेस विधानसभा/ई-विधानसभा, रोहतांग पास परमिट जारी करने (एमआईएस) तथा ईएचआरएमएस-मानव सम्पदा शामिल हैं।

वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हैदराबाद (तेलंगाना) में 26 व 27 फरवरी, 2018 को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के अन्तर्गत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत के ई-गवर्नेंस शाखा द्वारा ई-गवर्नेंस पर आयोजित 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किए गए।

हिमाचल से इस सम्मेलन में प्रशासनिक सुधार की सचिव डा. पूर्णिमा चौहान के नेतृत्व में एक दल ने भाग लिया।

दल के सदस्यों में कुल्लू के उपायुक्त श्री युनूस, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक श्री राकेश कंवर, विशेष सचिव कार्मिक श्री अमरजीत सिंह, निदेशक (आईटी विधानसभा) श्री धर्मेश, एसआईओ एनआईसी श्री अजय चहल, एनआईसी के तकनीकी निदेशक श्री ललित कपूर, डीआईओ कुल्लू श्री बिजेन्द्र डोगरा, श्री राजीव कुमार, तकनीकी निदेशक एनआईसी श्री संजय कुमार, श्री संदीप सूद, श्री संजय शर्मा तथा वैज्ञानिक आशीष शर्मा शामिल थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply