- November 9, 2015
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक : बिहार चुनाव 2015 का सच :-बीबीसी
बिलकुल बेमानी : बिहार चुनाव 2015 का सच
(बीबीसी अंग्रेजी) ——- मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ता प्रोफ़ेसर जे० एलेक्स० हल्देर्मन ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करने का उपकरण बनाया है जिसे भारत के चुनाव में उपयोग किया गया है। मशीन को खोलकर माइक्रोप्स चिप उपयोग किया जाता है। 2009 के चुनाव में 1,368,430 चिप्स उपयोग हुआ।
भारतीय चुनाव आयोग इस मशीन को सही कहा है।
बीबीसी से बात करते हुए हल्देर्मन ने कहा है की हमने नक़ल के लिए विल्कुल असली डिस्प्ले बोर्ड जैसा यह मशीन बनाया है हमारा डिस्पले बोर्ड वोट को रोक कर बिलकुल बेमानी कर उम्मीदवार को ख़राब घोषित कर सकता है ।
लेकिन — आलोक शुक्ला , भारतीय चुनाव आयोग का कह्ना है कि जिस तरह की प्रशासनिक सुरक्षा व्यस्था चुनाव में हम करते है। मशीन को खोल कर उसमें चिप्स लगना विल्कुल असंभव है ।